
पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejaswi Yadav) ने कहा कि क्या चुनाव कानून (Does the election law) सिर्फ विपक्ष के लोगों पर ही लागू होता है (Apply only on people of Opposition) ? तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा, “राज्य में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। एसआई की हत्या की जा रही है। विपक्ष के नेताओं की हत्या हो रही है। नाम दर्ज एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी रैलियों में पुलिस थानों के सामने खुलेआम घूमते हैं। 40 लोगों के काफिले में गोली-बंदूक और बारूद लेकर घूमते हैं। इन हत्याओं के बावजूद किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।” उन्होंने आगे कहा, “चुनाव आयोग कहां है? चुनाव आयोग मर गया है क्या?”
तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या चुनाव कानून सिर्फ विपक्ष के लोगों पर ही लागू होता है, जबकि सत्ता में बैठे लोगों को कोई सजा नहीं मिलती? चाहे हत्या हो या कोई और अपराध, कोई कार्रवाई नहीं हुई है।” राजद नेता ने आरोप लगाए कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और सत्ता में बैठे लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं। यह बिल्कुल स्पष्ट हो चुका है। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग गायब है। 10-10 हजार रुपए रिश्वत बांटी जा रही है, लेकिन कोई एक्शन नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि जनता सब देख रही है और इस बार चुनाव में एनडीए को सत्ता से बाहर फेंकने का काम करेगी।
इसी बीच, तेजस्वी यादव से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वीडियो संदेश को लेकर भी सवाल पूछा गया। हालांकि, राजद नेता ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे पहले, उन्होंने प्रधानमंत्री को टैग करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आपको पता है न कल आरा में पिता-पुत्र प्रमोद कुशवाहा और प्रियांशु कुशवाहा की सत्ता संरक्षित अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपने भाषण में कृपया जंगलराज का जिक्र अवश्य करें। आपके प्रत्याशी खूब खून-खराबा कर रहे हैं।”
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved