img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप ने किसे बताया भगवान का चमत्कार

October 04, 2020

वॉशिंगटन। कोरोना वायरस इन्फेक्शन के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वॉल्टर रीड मेडिकल सेंटर में इलाज करा रहे हैं। वह वहीं से काम भी कर रहे हैं। अस्पताल पहुंचने के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी अपनी और फर्स्ट लेडी मेलानिया की सेहत के बारे में जानकारी दी है। ट्रंप ने कहा है कि वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और जिन दवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है, वे भगवान के भेजे चमत्कार जैसी हैं। हालांकि, उन्होंने कहा है कि आने वाले दिन अहम होने वाले हैं।

ट्रंप ने अपने संदेश में वॉल्टर रीड के मेडिकल प्रफेशन्स को धन्यवाद दिया है और इसे दुनिया में सबसे बेहतरीन बताया है। उन्होंने कहा है, ‘जब मैं आया था तब बहुत अच्छा नहीं लग रहा था, अब बेहतर लग रहा है। मुझे ठीक करने के लिए हम सब साथ में काम कर रहे हैं कि क्योंकि अभी अमेरिका को महान बनाना है। हमने बहुत अच्छा काम किया है लेकिन अभी कुछ काम बाकी हैं। मुझे लगता है कि मैं जल्द ही वापस आऊंगा। हमें चुनाव प्रचार पूरा करना है, जैसे हम अब तक करते आए हैं।’

चमत्कार से कम नहीं दवाएं’
इसके आगे ट्रंप ने कहा कि कोरोना लाखों लोगों को हो चुका है और वह उन सभी के लिए लड़ रहे हैं, सिर्फ अमेरिका नहीं। ट्रंप ने बताया, ‘जो दवाएं मैं ले रहा हूं और कुछ आने वाली हैं, वे किसी चमत्कार से कम नहीं हैं। मैं ऐसा कहता हूं तो लोग मेरी आलोचना करते हैं लेकिन ये ऐसी हैं जैसे चमत्कार जिसे भगवान ने भेजा हो। मुझे अभी सही लग रहा है लेकिन आने वाले दिनों में क्या होगा, वह देखना है।’ ट्रंप ने बताया कि मेलानिया की सेहत भी बेहतर है।

’48 घंटे अहम’
इससे पहले वाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने शनिवार को कहा था कि कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को ‘बेहद चिंताजनक’ दौर से गुजरे हैं और अगले 48 घंटे उनके स्वास्थ्य के लिये काफी महत्वपूर्ण होंगे। यह टिप्पणी इस खुलासे के बाद की गई है कि शुक्रवार को अस्पताल ले जाने से पहले वाइट हाउस में ट्रंप को ऑक्सीजन दी गई थी। हालांकि वाइट हाउस के कर्मचारियों ने कहा था कि ट्रंप में केवल मामूली लक्षण दिखाई दिए थे।

 

Share:

  • अफगानिस्तान में बम विस्फोट, अंतरराष्ट्रीय अंपायर बिस्मिल्लाह मृत

    Sun Oct 4 , 2020
    काबुल । अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में शनिवार को हुए एक बम विस्फोट में अंतरराष्ट्रीय अंपायर बिस्मिल्लाह जान शिन्वारी की मौत हो गयी। 36 वर्षीय बिस्मिल्लाह ने अफगानिस्तान और कई अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग की है। इस हादसे में उनके परिवार को सात सदस्यों की भी मौत हुई है। नांगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved