विदेश

अफगानिस्तान में बम विस्फोट, अंतरराष्ट्रीय अंपायर बिस्मिल्लाह मृत

काबुल । अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में शनिवार को हुए एक बम विस्फोट में अंतरराष्ट्रीय अंपायर बिस्मिल्लाह जान शिन्वारी की मौत हो गयी। 36 वर्षीय बिस्मिल्लाह ने अफगानिस्तान और कई अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग की है। इस हादसे में उनके परिवार को सात सदस्यों की भी मौत हुई है।

नांगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने रविवार को यह जानकारी दी। गवर्नर के प्रवक्ता ने बताया कि यह बम धमाका नांगरहार प्रांत के शिनवार जिले में दोपहर बाद 12 बजकर 20 मिनट पर हुआ। आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन में घुसने की कोशिश के तहत यह धमाका किया।

गौरतलब है कि स्थानीय मीडिया के अनुसार इस हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। किसी आतंकवादी संगठन ने हालांकि इस हमले की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है।

Share:

Next Post

कृषि कानून के विरोध में आज पंजाब में रैली करेंगे राहुल गांधी

Sun Oct 4 , 2020
चंडीगढ़। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज से 6 अक्टूबर तक पंजाब में ट्रैक्टर रैलियां करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी नये कृषि कानूनों के खिलाफ अब पंजाब और हरियाण में ट्रैक्टर रैलियां करेंगे। इससे पहले कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि राहुल गांधी तीन से पांच अक्टूबर तक ट्रैक्टर रैलियां करेंगे। हालांकि […]