img-fluid

Donald Trump ने अपनी बहू के पेज से ली Facebook पर एंट्री, फिर से हटाए गए

April 01, 2021

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक (Facebook) ने एक बार फिर से अपने प्लेटफॉर्म से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बाहर कर दिया है। दरअसल, ट्रंप ने अपनी बहू लारा ट्रंप के फेसबुक पेज के जरिए एक इंटरव्यू को पोस्ट कर अपने ऊपर लगे प्रतिबंध से बचने की कोशिश की थी। लारा, डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक फ्रेडरिक ट्रंप की पत्नी हैं।

फेसबुक ने कंटेंट को हटाया
फेसबुक ने बुधवार को ‘द वर्ज’ को दिए अपने एक बयान में कहा कि कंपनी ने लारा ट्रंप के फेसबुक पेज से कंटेंट को हटाया है, जिसके जरिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी बात रखना चाहते थे। प्रतिबंधों का हवाला देते हुए कंपनी ने आगे कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर लगाए गए प्रतिबंध के मद्देनजर उनकी ओर से पेश किए गए किसी भी कंटेंट को हटा दिया जाएगा और अकाउंट्स पर अतिरिक्त रोक लगाई जाएगी।’

अकाउंट पर लग सकते हैं और ज्यादा प्रतिबंध
बाद में लारा ने फेसबुक की ओर से भेजे गए एक ईमेल के स्क्रीनशॉट को साझा किया गया, जिसमें कंपनी ने एक इंटरव्यू को हटाए जाने की बात कही है। इसमें डोनाल्ड ट्रंप की आवाज थी और साथ में इसमें चेतावनी भी दी गई है कि इस तरह के कंटेंट के चलते अकाउंट पर और ज्यादा प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे। अमेरिका में 6 जनवरी को कैपिटल हिल में हुई हिंसक घटनाओं के बाद फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है।

Share:

  • ​भारत अब खुद बनाएगा 6 परमाणु पनडुब्बियां, मंत्रिमंडलीय समिति से मंजूरी मिलने का इन्तजार ​

    Thu Apr 1 , 2021
    नई दिल्ली । हिन्द महासागर में चीन (China) का मुकाबला करने के लिए भारत (India) परमाणु ऊर्जा से चलने वाली छह पनडुब्बियों का निर्माण स्वदेशी परियोजना के तहत करेगा। पहले तीन पनडुब्बियों की मंजूरी देने के लिए ​​सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति​ ​(CCS) से जल्द ही मंजूरी मिलने की सम्भावना है। इसके बाद तीन और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved