img-fluid

मुंब्रा में छोटे चट्टे बट्टे चुनौती ना दें वरना…, ओवैसी की AIMIM को संजय निरुपम ने दी धमकी

January 21, 2026

ठाणे। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM को कई सीटों पर जीत मिली है। ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के साथ ही मुंब्रा इलाके (Mumbra Area) में भी ओवैसी की पार्टी ने अपनी मजबूत पकड़ दिखाई। ओवैसी की पार्टी की 22 साल की सबसे युवा काउंसलर बनीं सहर शेख ने जीत के बाद जो भाषण दिया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने विरोधियों पर तीखा हमला बोला। लेकिन उनका स्लोगन अब विवाद का विषय बन चुका है। उन्होंने ‘पेंट मुंब्रा ग्रीन’ का नारा दिया जिसपर विवाद हो गया। जिसे लेकर एकनाथ शिंदे नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और साथ ही धमकी भी दे डाली।


  • निरुपम ने कहा, मुंब्रा में 6 नगरसेवक चुनकर आए और मुंब्रा में खुलेआम कहा जा रहा है कि मुंब्रा को ‘हरा’ कर देंगे। ये एआईएमआईएम के मुंब्रा में छोटे से चट्टे बट्टे हैं, वे ऐसी चुनौती ना दें वरना अगले चुनाव में चुनाव लड़ना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने AIMIM की युवा नगरसेवक के बयान पर कहा, इसी तरह से NCP के एक जहरीले नेता मुंब्रा को हरा करने आए थे। मुंब्रा को हरा करने का सोचा था पर ख़ुद लाल हो गए। कई लोगों में इस देश को हरा करने का सोचा था वो आज तक नहीं कर पाए। मुंब्रा के 6 नगरसेवक हरा करने का सपना ना देखें नहीं तो अगली बार चुनाव लड़ने लायक नहीं रहेंगे ।

    निरुपम ने आगे कहा, जहां जहां मुस्लिम मतदाता अधिक थे वहां हमारे उम्मीदवार हारे। 17 सीट पर मुस्लिम वोट की वजह से हमें झटका लगा है। मुस्लिम मतदाताओं ने एकमत होकर मतदान किया, इसलिए हमारे उम्मीदवार हारे और UBT के उम्मीदवार जीते। मुस्लिमों ने चुनकर UBT, कांग्रेस और आईएमआईएम को मतदान किया। AIMIM का उभरना महाराष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा है ।

    नागपुर में दंगा आरोपी फहीम ख़ान की पत्नी और अन्य दंगे के आरोपी इसी AIMIM से चुनकर आए, AIMIM मतलब दंगाइयों की पार्टी। मालेगांव में बम विस्फोट के रोपी , दंगे आरोपी को एक नई पार्टी इस्लाम पार्टी बनाई और मज़हब के नाम पर बहुमत मिला । मालेगांव में जो जीतकर आए उनका बैकग्राउंड चेक करना चाहिए। किस तरह के लोगों ने मतदान किया, इसका प्रोफाइलिंग होनी चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय साज़िश हुई क्या ऐसी कांस्पिरेसी की जांच होनी चाहिए।

    Share:

  • 'DMK is attacking Tamil Nadu's culture and pride,' alleges Union Minister Piyush Goyal

    Wed Jan 21 , 2026
    Chennai: Union Minister Piyush Goyal said on Wednesday that the NDA is committed to removing the DMK government from power in Tamil Nadu. He alleged that the DMK government is attacking Tamil Nadu’s culture, its pride, and the people of Tamil Nadu. Amma Makkal Munnetra Kazhagam leader TTV Dhinakaran has announced that his party will […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved