img-fluid

‘हमारी फिक्र मत करिए’, बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘जॉली एलएलबी 3’ के खिलाफ दायर हुई याचिका को किया खारिज

September 17, 2025

डेस्क। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) के खिलाफ दायर याचिका (Petition) को खारिज कर दिया है। याचिका में आरोप लगाया गया था कि फिल्म में जजों और वकीलों (Judges and Lawyers) का मजाक उड़ाया जा रहा है, जिससे न्याय व्यवस्था की गरिमा को ठेस पहुंचेगी। याचिकाकर्ता का कहना था कि फिल्म के प्रोमो और डायलॉग्स से ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें कोर्टरूम प्रक्रियाओं को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है। उन्होंने अदालत से मांग की थी कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए या इसमें आवश्यक संशोधन किए जाएं।


याचिकाकर्ता ‘एसोसिएशन फॉर एडिंग जस्टिस’ की ओर से दायर इस याचिका में दावा किया गया था कि फिल्म के एक गाने ‘भाई वकील है’ के बोल पूरे वकालत पेशे को अपमानित करते हैं। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि फिल्म के कुछ दृश्यों में जजों को ‘मामू’ कहकर संबोधित किया गया है, जो न्यायपालिका की गरिमा के खिलाफ है। याचिकाकर्ता के वकील दीपेश सिरोया ने अदालत में कहा कि ये सिर्फ वकीलों का नहीं, बल्कि जजों का भी मजाक उड़ाने जैसा है। उन्होंने मांग की थी कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए और संबंधित गाने को हटाया जाए।

मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर और न्यायमूर्ति गौतम अंकल की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान इस याचिका पर गंभीरता से विचार तो किया, लेकिन अदालत ने साफ कहा कि उन्हें इस तरह की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। बेंच ने मुस्कराते हुए कहा- ‘हम शुरुआत से ही मजाक का सामना कर रहे हैं। हमारी चिंता मत कीजिए।’ इसके साथ ही अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि फिल्म पर रोक लगाने का कोई आधार नहीं है।

फिल्म निर्माताओं ने अदालत को बताया कि इसी तरह की याचिका पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी दायर की गई थी, जिसे वहां भी खारिज कर दिया गया। इससे साफ है कि न्यायपालिका को लेकर दिखाए गए सिनेमा पर रोक लगाने का इरादा अदालतों का नहीं है।

Share:

  • कांग्रेस को झटका, PM मोदी की मां का वीडियो तुरंत हटाने का पटना हाईकोर्ट ने दिया निर्देश

    Wed Sep 17 , 2025
    पटना. कांग्रेस (Congress) द्वारा पीएम मोदी (PM Modi) और उनकी मां (mother) के AI वीडियो मामले पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने सख्त रुख अपनाया है.अदालत ने कांग्रेस से तत्काल रूप से इस वीडियो को हटाने का निर्देश दिया है. पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पी.बी. बाजंतरी की अदालत में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved