img-fluid

डबल धमाका! ILT20 में सैम कुर्रन ने एक साथ जीती रेड–ग्रीन बेल्ट, जानिए क्या है इसका मतलब

January 05, 2026

नई दिल्ली। सैम कुर्रन(Sam Curran) फाइनल समेत ILT20 2025-26(ILT20 2025-26 including final)में सबसे ज्यादा(most runs) रन बनाने वाले बल्लेबाज(Batsmen who score runs) रहे। वह टूर्नामेंट के बेस्ट बल्लेबाज(Best batsman of the tournament) के साथ-साथ मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर(Most Valuable Player) भी बने। बेस्टर बैटर के लिए(For the best batter) उन्हें ग्रीन बेल्ट(Green Belt) तो MVP के लिए रेड बेल्ट (Red Belt for MVP)से नवाजा गया।

टी20 टूर्नामेंट्स(T20 tournaments) के दौरान आपने खिलाड़ियों(Players) को तरह-तरह के इनाम जीतते हुए देखे(Seen winning prizes) होंगे, मगर दुबई(Dubai) में हुई इंटरनेशनल लीग टी20 2025-26(International League T20 2025-26) के दौरान एक गजब का नजारा देखने को मिला। जहां एक तरह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों को या तो गोल्डन बैट-बॉल या फिर मेडल से नवाजा जाता है, वहीं ILT20 के दौरान खिलाड़ियों को तरह-तरह के रंग की बेल्ट इनाम में दी गई। ऐसी बेल्ट्स अकसर WWE के दौरान ही देखने को मिलती है।


  • डेजर्ट वाइपर्स vs MI अमीरात के बीच हुआ फाइनल
    ILT20 2025-26 का फाइनल डेजर्ट वाइपर्स vs MI अमीरात के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए डेजर्ट वाइपर्स ने कप्तान सैम कुर्रन की 74 रनों की नाबाद पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर का पीछा करते हुए कीरोन पोलार्ड की MI अमीरात 18.3 ओवर में 136 के स्कोर पर ही सिमट गई। डेजर्ट वाइपर्स इससे पहले 2 बार ट्रॉफी के नजदीक पहुंचकर चूक गई थी, मगर तीसरी बार उन्होंने मौका अपने हाथों से नहीं जाने दिया और 46 रनों से यह मैच जीतकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

    सैम कुर्रन ने जीती रेड और ग्रीन बेल्ट
    सैम कुर्रन फाइनल समेत ILT20 2025-26 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वह टूर्नामेंट के बेस्ट बल्लेबाज के साथ-साथ मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर भी बने। बेस्टर बैटर के लिए उन्हें ग्रीन बेल्ट तो MVP के लिए रेड बेल्ट से नवाजा गया।मोहम्मद वसीम ने ब्ल्यू बेल्ट तो वकार सलामखेल ने व्हाइट बेल्ट जीती। यूएई का बेस्ट प्लेयर होने के नाते मोहम्मद वसीम को नीली बेल्ट से तो टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर वकार सलामखेल को सफेद बेल्ट से नवाजा गया।

    Share:

  • वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका की नजर अब उनके बेटे पर

    Mon Jan 5 , 2026
    कराकास। वेनेजुएला (Venezuelan) के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (President Nicolás Maduro) और उनकी पत्नी को अमेरिका (America) ने गिरफ्तार किया है। उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अमेरिका काफी समय से माइग्रेशन और ड्रग तस्करी को लेकर मादुरो के पीछे पड़ा था। माना जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन की निगाहें मादुरो के बेटे पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved