img-fluid

तपने पर ही सोना बनता है डा राजेश मुनि महाराज साहब

March 14, 2023

आष्टा। तपकेसरी ,सर्वदिवाकर अभिग्रह धारी डॉ राजेश मुनि महाराज भक्त जनों के अति आग्रह पर दीक्षा कार्यक्रम में सम्मिलित होने उग्र विहार कर आष्टा पहुँचे थे देशलहरा परिवार पर पूज्य महाराज साहब का आशीर्वाद रहा है और उनके विशेष आग्रह पर ही महाराज साहब आष्टा पधारे थे मध्यप्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार कन्नौद रोड़ स्थित पीयूष देशलहरा के निवास पर महाराज साहब के दर्शन करने पहुँचे डॉ राजेश मुनि महाराज साहब से परमार का पूर्व परिचय रहा है और उनके किलेरामा स्थित निवास पर भी महाराज साहब विचरण हेतु पधार चुके है ।


महाराज साहब ने परमार को बताया कि सांसारिक समय में उनकी राजनीतिक क्षेत्र में रुचि रही है ए किसी भी क्षेत्र चाहे वो राजनीति हो या चिकित्सा या वकालत या अन्य कोई क्षेत्र हो सभी मे व्यक्ति को अथक परिश्रम कर तपना पड़ता है तब जाकर वह व्यक्ति परिष्कृत होता है इसलिए आने वाली अड़चनों से घबराए नही और सुपथ पर चले निश्चित रूप से मंजिल मिलेगी ।
श्री परमार ने महाराज साहब से धर्म चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया । विदित हो कि डॉ राजेश मुनि जी महाराज साहब 17 वर्षों से बेले दो उपवास की तपस्या करते आ रहे है एव दो उपवास के पश्चात महाराज साहब पूर्व लिखित अभिग्रह के पूर्ण होने पर ही पारणा अन्न ग्रहण करते हैं अपने विरले अभिग्रहो के कारण महाराज साहब महाभिग्रहधारी के नाम से जाने जाते है श्री परमार ने महाराज साहब से कहा कि आपके अभिग्रह चमत्कारिक रूप से पूर्ण होते है यह आपके ऊपर प्रभु का विशेष आशीर्वाद है । इस अवसर पर एडवोकेट सुरेंद्र परमार ने भी पूज्य महाराज साहब से आशीर्वाद ग्रहण कर पुन: ग्राम्यांचल किलेरामा पधारने का अनुरोध किया।
फ़ोटो-६०

Share:

  • कोटवारों ने सड़क पर शिवराज मामा से मांगी भीख

    Tue Mar 14 , 2023
    कोटवार संघ ने जिंदाबाद के लगाए नारे सीहोर। सैकड़ों कोटवारों ने सोमवार को बस स्टेंड स्थित टाउनहाल के पास सड़क पर झोली फैलाकर जनता से भीख मांगी। शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाने और पूर्वजों को दी गई जमीनों का मालिकाना हक दिए जाने की मांग के प्रति सरकार के अडिय़ल रवैये को लेकर मानव श्रंृखला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved