
इंदौर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण (Chandrashekhar Azad Ravan) पर गंभीर आरोप (Serious Allegations) लगाने वाली इंदौर (Indore) की डॉ. रोहिणी घावरी (Dr. Rohini Ghawri) ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए उन पर निशाना साधा है। गुरुवार को की गई दो अलग-अलग पोस्ट में रोहिणी ने दावा किया कि वह जल्द ही कुछ “सच्चाई” सबके सामने लाएंगी। उन्होंने अपनी पोस्ट में एक करोड़ रुपये के ईनाम की घोषणा करते हुए चैलेंज दिया है कि उनके द्वारा पेश किए जाने वाले सबूतों को कोई AI या फेक (फर्जी) साबित करके दिखाए।
डॉ. रोहिणी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “कल जो सच्चाई मैं समाज को दिखाऊंगी, उसे AI या फेक साबित करने वाले को 1 करोड़ का इनाम। पूरी कोशिश कर लेना, लेकिन सच छुपा नहीं पाओगे। कल से उल्टी गिनती शुरू फर्जी नेता की।” अपनी एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि एक “गंदे आदमी” ने बहन मायावती और कांशीराम के पवित्र रिश्ते पर सवाल उठाए थे। रोहिणी पहले भी कई बार इन आरोपों को लेकर चंद्रशेखर आजाद को घेर चुकी हैं।
डॉ. रोहिणी ने स्पष्ट किया कि उनकी दोनों पोस्ट चंद्रशेखर आजाद रावण को लेकर ही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर, बहन मायावती के प्रति “गंदी सोच” रखता है और उसने मायावती व स्वर्गीय कांशीराम के रिश्ते पर कई बार अनर्गल टिप्पणियां की हैं। रोहिणी ने दावा किया, “वह (चंद्रशेखर) आजाद पार्टी का विलय बसपा में कर खुद बसपा सुप्रीमो बनना चाहता था। मेरे पास इसके वीडियो प्रूफ हैं। मैं जल्द ही लोगों के सामने रखूंगी।”
जनपावर मिशन की प्रमुख डॉ. रोहिणी घावरी ने यह भी बताया कि वह “धोखेबाजों से लड़ने और स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए” एक हजार महिलाओं की एक गैंग (समूह) तैयार कर रही हैं। उन्होंने अन्य महिलाओं से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved