
इंदौर। पंचम की फैल में 100 साल पुराना कुओं अब उपयोग का नहीं रहा। इस कुएं से जल प्राप्त कर पूरी बस्ती अपनी पानी की आवश्यकता की पूर्ति करती थी। अब इस कुएं में ड्रेनेज का पानी मिक्स हो गया है, जिसके चलते पूरा पानी दूषित हो गया है। अब यह पानी उपयोग करने लायक नहीं रहा।
यह हकीकत क्षेत्र के लोगों ने आज सुबह दौरा करने के लिए पहुंचे महापौर परिषद के सदस्य एवं पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया को बताई। लोगों ने बताया कि ड्रेनेज का पानी चले जाने के कारण कुएं का पानी बदबू वाला हो गया है। इस स्थिति को देखकर चौंके पार्षद द्वारा तत्काल नगर निगम के अधिकारियों को इस घटनाक्रम की जानकारी दी गई। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कुएं का पानी दूषित हो जाने के कारण उनके समक्ष पानी की समस्या पैदा हो गई है।
अब नगर निगम द्वारा योजना बनाकर कुएं में जा रहे ड्रेनेज के पानी को रोकने का काम किया जाएगा। नगर निगम द्वारा यह सोचकर अपनी पीठ थपथपाई जा रही हो कि जल सुनवाई में कोई शिकायत नहीं आ रही है, लेकिन हकीकत यह है कि शिकायत तो शहर के हर क्षेत्र और हर वार्ड में है। लोगों को यह भरोसा नहीं है कि नगर निगम के अधिकारी इन शिकायतों का समाधान करेंगे। यही कारण है कि लोक नगर निगम के सिस्टम में जाकर अब शिकायत नहीं कर रहे हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved