img-fluid

जमकर शराब पी, उल्टी करने खिडक़ी में बैठा, झपकी लगी, गिरने से मौत

August 12, 2022

इन्दौर।  सैलरी (Salary) मिलने पर जन्मदिन ( Birthday) का 9 दिन बाद जश्न (Celebration) मनाने वाले एक युवक ने दोस्तों के साथ ऐसी शराब (Alcohol) पी कि उसकी जान चली गई। दरअसल नशे (Drunk) में धुत युवक छत की दूसरी मंजिल ( 2nd Floor) से गिर गया और उसके साथियों को भी होश नहीं था कि वह गिर गया। सुबह उसकी लाश मिली।


भंवरकुआं थाना क्षेत्र (Bhanwarkuan Police Station Area) में नफीस रेस्टोरेंट ( Nafees Restaurant) पर काम करने वाले 19 साल के आशीष पिता कुंवरसिंह की लाश सुबह पंजाब लॉज के नीचे मिली। वह यहीं रहता था। दरअसल आशीष का बीती 2 तारीख को जन्मदिन था। उसके पास उस दिन रुपए नहीं थे तो उसने जन्मदिन की पार्टी उस दिन नहीं की। जैसे ही उसे 11 तारीख को सैलरी मिली तो उसने दोस्तों को बुलाया और देर रात तक शराब पार्टी की। पार्टी के बाद सभी सो गए। रात को आशीष को उल्टी हुई तो वह खिडक़ी में जाकर बैठ गया और उल्टियां करने लगा। इस बीच उसे नींद का झोंका लगा और वह नीचे गिर गया। नशे में धुत उसके दोस्त नींद में थे। सुबह जैसे ही जागे तो आशीष की लाश लाश के नीचे पड़ी देखी।

Share:

  • SCO बैठक में PM मोदी और PM शहबाज शरीफ की मुलाकात संभव, उज्बेकिस्तान में दो दिन रहेंगे साथ

    Fri Aug 12 , 2022
    नई दिल्ली। उज्बेकिस्तान में अगले महीने होने जा रही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की मुलाकात संभव है। बैठक के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री एक छत के नीचे दो दिन का समय बिताएंगे। बैठक में भारत-पाकिस्तान के अलावा रूस, चीन और किर्गिजस्तान सहित कुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved