
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु (Mumbai and Bengaluru) में चल रहे एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ किया है. स्पेशल सेल ने करीब 100 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की है. पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को दिल्ली से और एक आरोपी को बेंगलुरु से पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से बरामद कि गई ड्रग्स का इस्तेमाल रेव पार्टियों में किया जाना था.
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपियों में दिल्ली में ही एक मोबाइल ड्रग्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोल रखी थी. मैन्यूफैक्चरिंग का काम एक चलते फिरते ट्रक में किया जाता था. स्पेशल सेल के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि यह खेप नए साल की पार्टियों में सप्लाई की जानी थी. मेथाम्फेटामाइन्स की यह बड़ी मात्रा विदेश से मंगवाई गई थी और इसका नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है. पुलिस अभी इनके विदेशी कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही है.
पकड़ी गई ड्रग्स की बाजार कीमत 105 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स का कारोबार कर रहे थे और युवाओं को निशाना बना रहे थे. ट्रक में बनी यह मोबाइल लैब इतनी खतरनाक थी कि इसे कहीं भी खड़ा करके कुछ ही घंटों में ड्रग्स तैयार की जा सकती थी.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि स्पेशल सेल की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने इस सफलता के लिए टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ दिल्ली पुलिस का अभियान और तेज होगा, ताकि राजधानी को ड्रग्स मुक्त बनाया जा सके. पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से नए साल की कई बड़ी रेव पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई पर पूरी तरह रोक लग गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved