
डेस्क: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) 8 साल के बाद किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ने जा रही हैं. साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी बार इन दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग हुई थी. इसमें पाकिस्तान ने बाजी मारी थी. अब टीम इंडिया इस हार का बदला लेना चाहेगी. दुबई (Dubai) में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) के खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. फैंस भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसकी वजह से दुबई का स्टेडियम हाउसफुल हो गया और इस मुकाबले के सारे टिकट बिक चुके हैं.
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए 28 हजार फैंस मैदान में पहुंच रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्टेडियम की क्षमता 25 हजार फैंस की है, लेकिन खिताबी मुकाबले के लिए इसकी क्षमता को बढ़ाया गया है. इसमें 3000 सीटें और बढ़ाई गई हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के सभी टिकट बिक चुके हैं, जिससे ये मैच हाउसफुल हो गया है. ऐसा होना तय था क्योंकि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में ये पहली बार होगा, जब दोनों टीमें फाइनल में भिड़ेंगी. इससे पहले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले दो मुकाबलों में भी फैंस की भारी भीड़ मैच देखने आई थी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved