
नई दिल्ली. देश में एक्टिव केस (active case) की संख्या इस वक्त 14,17,820 हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 16.66% हैं. तेलंगाना (Telangana) में कोविड-19 के 2,398 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित 7, 05,199 हो गए. मुंबई में संक्रमण के 13,702 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों (infected) की संख्या 9,69,989 हो गई. इसके अलावा छह रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,426 तक पहुंच गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved