
इंदौर (Indore)। मूसाखेड़ी चौराहे (Musakhedi Chowk) से गुजरने वाले वाहन चालकों की परेशानियां कम नहीं हो रही है कि बीते दिनों यहां चौराहे पर फ्लायओवर की क्रासिंग के काम के चलते अब लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। कीचड़ और गड्ढ़ों से पटी सर्विस रोड पर धूल का सामना करते हुए गुजरना पड़ रही है।
सर्विस रोड पर भी बढ़ा वाहनों का दबाव
फ्लायओवर की क्रासिंग का काम अगले तीन महीने तक चलना है, जिसके चलते ये लंबे चक्कर की परेशानी बनी रहने वाली है। यातायात पुलिस ने भले ही डायवर्जन किया हो, लेकिन इस रूट से बस स्लीपर बसें ही नहीं गुजर पा रही हैं। बाकी बसों की आवाजाही के कारण सर्विस रोड पर दबाव बढ़ा है। ऐसे में सुबह और शाम के वक्त के अलावा दिन में कई बार सर्विस रोड पर वाहन ऐसे फंसते हैं कि एक छोटा हिस्सा पार करने में ही वाहन चालकों को पसीने छूट रहे हैं। हालांकि, यातायात पुलिस का कहना है कि पहले के मुकाबले यहां परेशानी कम हुई है, वहीं वाहन चालकों का कहना है कि यहां से गुजरना किसी परेशानी से कम नहीं है। कई बार यहां सर्विस रोड पर रॉन्ग साइड से आने वाले वाहन चालक जाम का कारण बनते हैं।
यहां से गुजर रही हैं बसें
यातायात पुलिस ने सर्विस रोड संकरी होने के कारण यातायात दबाव कम करने के लिए सुबह 6 से रात 10 बजे तक आईटी पार्क से पीपल्याहाना और पीपल्याहाना से आईटी पार्क पर इंटर स्टेट/स्लीपर बस (रूट परमिट की बस को छोडक़र) को प्रतिबंधित किया है। आईटी पार्क से तीन इमली, मूसाखेड़ी होकर पीपल्याहाना जाने वाली इंटर स्टेट/स्लीपर बसें, सिटी बस (रूट परमिट बस को छोडक़र) आईटी पार्क से तेजाजीनगर बायपास होकर बिचौली, स्कीम 140 होकर पीपल्याहाना पहुंच रही हैं। पीपल्याहाना से मूसाखेड़ी, तीन इमली होकर आईटी पार्क जाने वाली बसें पीपल्याहाना से स्कीम 140 होकर बायपास, तेजाजीनगर होकर आईटी पार्क जा रही हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved