img-fluid

सुनिए ‘दुर्गामती : द मिथ’ का पहला गाना ‘बरस-बरस’, साथ ही देखे ट्रैलर

November 29, 2020

भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) अपनी आगामी फिल्म ‘दुर्गामती-द मिथ’ (Durgamati – The Myth) में करण कपाड़िया (Karan Kapadia) के साथ एक रोमांटिक गाने ‘बरस बरस’ (Baras Baras) में नजर आएंगी।

भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) और करण कपाड़िया पर फिल्माया गया यह एक रोमांटिक गाना है, जिसे बी-प्राक ने गाया है। इस गाने को संगीतकार तनिष्क बागची ने कंपोज किया है, जबकि गाने के बोल भी तनिष्क बागची ने ही लिखे है। फिल्म के इस गाने को अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।

सोशल मीडिया पर फिल्म के इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी हुआ था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ‘दुर्गामती: द मिथ’ हॉरर -थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) के अलावा माही गिल, अरशद वारसी, जिशु सेनगुप्ता, करण कपाड़िया भी अहम भूमिका में है।जी अशोक द्वारा निर्देशित एवं अक्षय कुमार, भूषण कुमार और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित इस फिल्म का टायटल पहले दुर्गावती रखा गया था, जिसे बाद में बदलकर दुर्गामती कर दिया गया। ‘दुर्गामती’ 11 दिसंबर 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

Share:

  • मप्र में कोरोना से और 13 मौतें, 1634 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 2,03,231 हुई

    Sun Nov 29 , 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1634 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 03 हजार 231 और मृतकों की संख्या 3237 हो गई है। यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved