img-fluid

पार्टी के दौरान हीरानगर क्षेत्र में तीन युवकों को घेरकर चाकू मारे, दो की हालत नाजुक

March 02, 2025

  • संदिग्ध हमलावरों को लिया हिरासत में, पूछताछ कर रही है पुलिस

इंदौर। हीरानगर क्षेत्र में देर रात को चाकूबाजी की घटना हो गई, जिसमें तीन युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। दो युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने घटना के बाद कुछ संदिग्ध आरोपियों को राउंडअप किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हीरानगर टीआई पीएल शर्मा ने बताया कि घायल युवकों के नाम 19 वर्षीय गोलू पिता देवीसिंह ठाकुर, कुणाल पिता रूप सिंह बघेल और करण है। सभी को घायल अवस्था में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

एक घायल कुुणाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह दोस्त बबलू तोमर, बाबू उर्फ पच्चीस, आयूष साहू, करण, विवेक तिवारी, गोलू खटीक और ऋषभ ठाकुर के साथ जाम के बगीचे के पास पार्टी कर रहे थे। इस दौरान बबलू तोमर और बाबू उर्फ पच्चीस की करण और गोलू से कहासुनी हो गई। विवाद बढऩे पर बबलू और बाबू ने चाकू निकाल लिया तथा करण, गोलू और कुणाल पर हमला कर दिया। हमले में कुणाल के पैर और पेट में चाकू लगे, जबकि करण के हाथ और गोलू के पैरों में चाकू लगे। भीड़ में मौजूद एक अन्य युवक ने चाकू छीना और कुणाल की पीठ पर हमला कर दिया। गोलू की इस हमले में घालत ज्यादा गंभीर है, जिसके चलते उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दो दिन पहले हो चुकी हत्या
इससे पहले परदेशीपुरा क्षेत्र में ऐसे ही एक झगड़े में एक युवक की हत्या हो चुकी है। सामूहिक भोज में पहुंचे युवकों के बीच मामूली सेंव नुक्ती की बात पर झगड़ा हुआ और एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल कर ली।

Share:

  • MP: प्रहलाद पटेल के बयान पर भड़के जीतू पटवारी, बोले- भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी...

    Sun Mar 2 , 2025
    भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) के एक बयान से प्रदेश में रियासत तेज हो गई है। मंत्री के बयान पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने सरकार (Goverment) पर हमला बोला है उन्होंने उनके बयान को भाजपा (BJP) का अहंकार बताया है। पटवारी ने कहा है कि भाजपा अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved