img-fluid

झाड़ू लगाने से दरवाजे पर उड़ी धूल तो दादा-पोते को मारी गोली, पिता और 3 बेटों पर केस

May 22, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । यूपी के संतकबीरनगर (Sant Kabirnagar of UP)के महुली क्षेत्र के मुखलिसपुर(Mukhlispur of Mahuli area) में मंगलवार को झाड़ू लगाने (to sweep)के दौरान दरवाजे पर धूल उड़ने से मनबढ़ों ने एक बुजुर्ग (The wise men killed an old man)और उसके पोते को गोली (pill to grandson)मार दी। गंभीर रूप से घायल दादा-पोते अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने हमलावर पिता-पुत्रों पर केस दर्ज किया है।


मुखलिसपुर निवासी उमाशंकर अग्रहरि मंगलवार सुबह अपने दरवाजे पर झाड़ू लगा रहे थे। हवा से धूल व गर्दा उड़कर पड़ोस के शिवप्रकाश अग्रहरि के घर की तरफ चला गया। इसी बात को लेकर शिवप्रकाश अग्रहरि और उसके बेटे कृष्णचंद, कौशल और कैलाश उमाशंकर के दरवाजे पर चढ़कर गालियां देने लगे। उमाशंकर का भतीजा धीरज भी वहां पहुंच गया। धीरज को देखते ही शिवप्रकाश अग्रहरि और उसके बेटे कैलाश अग्रहरि ने गालियां देते हुए दौड़ा लिया।

कृष्णचंद और कौशल ने अवैध पिस्टल से उमाशंकर के पिता छोटेलाल अग्रहरि (60) और भतीजे धीरज अग्रहरि (32) पर फायर कर दिया। गोली छोटेलाल के पैर में धीरज के कमर के नीचे लगी। गोलीकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े तो हमलावर पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। पुलिस ने मौके से दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया। ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

क्‍या बोली पुलिस

एसपी सत्‍यजीत गुप्‍ता ने कहा कि आरोपी पिता और उसके तीन बेटों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

Share:

  • कैंसर से पीड़ित राखी सावंत को जान से मारने की धमकी, इस शख्‍स पर लगाया आरोप

    Wed May 22 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। राखी सावंत(Rakhi Sawant) पिछले कुछ दिनों से अस्पताल (hospital)में हैं जहां उनका ट्यूमर का इलाज (tumor treatment)चल रहा है। इस दौरान राखी के साथ उनके एक्स पति रितेश सिंह(Ex-husband Ritesh Singh) हैं जिन्होंने हाल ही में बताया कि राखी की सर्जरी सक्सेसफुल रही है। वहीं खबर आ रही है कि राखी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved