img-fluid

वंदे भारत में पैंट्री स्टाफ के बीच कूड़ेदान-बेल्ट हमला, हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर मारपीट का वीडियो वायरल

October 20, 2025

नई दिल्‍ली । हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर वंदे भारत एक्सप्रेस में पैंट्री सहायकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। वारदात शुक्रवार को हुई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे थाना पुलिस हरकत में आई है। वीडियो की प्राथमिक जांच के बाद हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर बीएनएस की धारा 194(2) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

पानी का डिब्बा रखने को लेकर झगड़ा
पुलिस वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार दोपहर दिल्ली खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर मौजूद थी। इसी दौरान ट्रेन के अंदर पानी का डिब्बा रखने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

बेल्ट और कूड़ेदान से एक दूसरे पर हमला
विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों के लोगों ने बेल्ट और कूड़ेदान को हथियार बनाकर एक दूसरे पर हमला कर दिया। हंगामे की आवाज सुनकर मौके पर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को अलग कर दिया। हालांकि इससे पहले यात्रियों ने झगड़े के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो बाद में वायरल होने लगा।


देखते ही देखते एक-दूसरे पर टूट पड़े
घटना के वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि देखते ही देखते कर्मचारी एक-दूसरे पर टूट पड़े। इसके बाद दोनों तरफ से ताबड़तोड़ वार पर वार होने लगे। इस घटना को लेकर यात्रियों में दहशत का माहौल भी साफ देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने रेलवे प्रशासन और आईआरसीटीसी पर सवाल उठाए हैं।

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन थाना पुलिस का ऐक्शन
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लेकर रेलवे पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि झगड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में पैंट्री सहायकों के बीच हुआ था। किसी भी पक्ष द्वारा कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई और मामले को लिखित रूप में आपसी सहमति से सुलझा लिया गया। लेकिन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 194(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share:

  • हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा और मालिक पीटते रहे… ढाबे की नौकरी छोड़ने पर दलित के साथ बर्बरता

    Mon Oct 20 , 2025
    छतरपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में छतरपुर (Chhatarpur) के सिविल लाइन थाना क्षेत्र (Civil Lines Police Station Area) में इंसानियत को शर्मसार (Humanity is Ashamed) करने वाली घटना सामने आई है. एक ढाबा संचालक (Dhaba Operator) और उसके साथियों ने अपने पूर्व कर्मचारी की सरेआम लात-घूंसों और डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved