img-fluid

Dyson का पहला वेट फ्लोर क्लीनर WashG1 लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास

May 20, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। Dyson ने अपना नया फ्लोर क्लीनिंग प्रोडक्ट (New floor cleaning product) लॉन्च (launched) कर दिया है. कंपनी ने Dyson WashG1 को पेश किया है, जिसे सूखे और गीले फर्श (dry and wet floors) को एक बार में साफ करने के लिए डिजाइन किया गया है. ये प्रोडक्ट हार्ड फ्लोर पर सफाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल बड़े एरिया को साफ रखने में किया जा सकेगा।

इसमें 1 लीटर क्लीन वॉटर टैंक दिया गया है, जिसकी मदद से 290 स्कॉयर मीटर के एरिया को साफ किया जा सकता है. Dyson की मानें तो WashG1 में हाइड्रेशन, एब्जॉर्बशन और एक्स्ट्रैक्शन तीनों टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन मिलता है. इनकी मदद से गीली और सूखी गंदगी को एक बार में ही साफ किया जा सकता है।


कैसे काम करता है Dyson WashG1?
Dyson WashG1 में दो अलग-अलग काम करने वाले रोलर दिए गए हैं, जो 26 हाइड्रेशन पॉइंट्स से पानी छोड़ते हुए सफाई करते हैं. क्लीनर में दिया गया हर रोलर हाई एब्जॉर्बशन वाले माइक्रोफाइबर से तैयार किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये हाई डेंसिटी माइक्रोफाइबर और साफ पानी सोखने वाले स्पिल्स को मिलाकर बनाया गया है।

ये फिलामेंट सूखी धूल, गंदगी और बालों को पकड़ने में मदद करता है. इसकी मदद से तेजी से दागों को भी रिमूव किया जा सकता है. Dyson WashG1 में एडवांस सेप्रेशन टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसकी मदद से सूखी गंदगी और गंदे पानी दोनों को साफ किया जा सकता है।

गले में पहनकर घूम सकते हैं ये Mini AC, इतने रुपये है कीमत
ये सिस्टम ड्यूरेबल एक्स्ट्रैक्शन प्लेट्स का इस्तेमाल करता है, जो गंदे पानी को सोख लेता है. गंदे पानी को स्टोर करने के लिए 0.8 लीटर का टैंक दिया गया है. वहीं सेकेंडरी ब्रश गंदगी को एक रिमूवेबल ट्रे में स्टोर करता है. इसमें दिया गया सेल्फ क्लीनिंग मोड इस्तेमाल के बाद सिस्टम को फ्लश करता है।

कीमत और उपलब्धता
डिवाइस में एडज्स्टेबल हाईड्रेशन कंट्रोल दिया गया है, जिसे अलग-अलग स्पीड पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें हाई, लो और मीडियम तीन सेटिंग मिलती है. Dyson WashG1 जल्द ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने अभी इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया है।

Share:

  • अनुच्छेद 370 नहीं, भारत से पाकिस्तान ने इस वजह से रोका व्यापार, इशाक डार का दावा

    Mon May 20 , 2024
    इस्लामाबाद: पाकिस्तानी (pakistani) विदेश मंत्री इशाक डार (foreign minister ishaq dar) ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में नेशनल असेंबली (national assembly) को बताया कि पुलवामा (pulwama) हमले के बाद पाकिस्तान से आयात पर भारत के भारी शुल्क लगाने के कारण 2019 से दोनों देशों के बीच व्यापार (trade) संबंध निलंबित हैं। इससे पहले तत्कालीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved