
इंदौर। यातायात पुलिस की ई-रिक्शा चेकिंग में सख्ती में अब ऐेसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें ई-रिक्शा चालक नशे में सवारियां ले जाते हुए मिल रहे हैं। बीते दिनों ऐसा ही एक मामला यशवंत रोड पर सामने आया था। कल सुबह भी यशवंत रोड पर एक शराबी ई-रिक्शा चालक ने तैनात टीम को खूब छकाया। ई-रिक्शा में महिला सवारी भी बैठी थी।
यशवंत रोड पर चल रही चेकिंग में जब इस ई-रिक्शा चालक को राजबाड़ा की ओर से आते देख रोका, तो उसने जवान शेखर गवली को टक्कर मार दी। सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी ने एक ऑटो से तुरंत पीछा किया, लेकिन वो कई गलियों से घूमाता हुआ हरिसिद्धि मंदिर पर आकर रुका। ऑटो उसकी ई-रिक्शा के आगे अड़ाकर उसे रोका गया। इस दौरान एक महिला सवारी भी उसकी ई-रिक्शा में बैठी थी, जो लगातार उसे ई-रिक्शा रोकने के लिए कह रही थी, जिसे भी उसने अनसुना कर दिया।
सूबेदार रिजवी ने बताया कि जब उसे बीट को सौंपा गया, तो वो उनके पास से भी भाग निकला, जिसे फिर यातायात जवान ने शेखर गवली ने पीछा कर पकड़ा और पुलिस लेकर गई। वो शराब के नशे में था, जिसे देखते हुए पुलिस थाने पर आगे की कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि ये पहला मामला नहीं है। यातायात पुलिस को ई-रिक्शा की चेकिंग के दौरान कई शराबी ई-रिक्शा चालक मिल रहे हैं, जो सवारियों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं।
कल बने 903 चालान
चेकिंग में कल पुलिस ने हेलमटे के 605 चालान बनाए है। बीमा और नंबर प्लेट की कार्रवाई सहित कुल 903 चालान बनाए गए है। इसमें 38 चालान ऑटो और ई-रिक्शा के हैं। 26 बसों और 159 नो पार्किंग के चालान है। साथ ही नवलखा पर हेलमेट जागरूकता में 70 हेलमेट भी वाहन चालकों को मुफ्त में बांटे गए। अधिकारियों के अनुसार, अब तक यातायात पुलिस विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से पांच सौ ज्यादा हेलमेट बांट चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved