img-fluid

शहर में 6 जोन में बांटे जाएंगे ई-रिक्शा

December 09, 2025

  • हर जोन का होगा अलग कलर कोड, अपने जोन से बाहर नहीं जा सकेंगे ई-रिक्शा

इन्दौर। शहर में बेतरतीब घूमते और ट्रैफिक का कबाड़ा करते ई-रिक्शा अब नियंत्रित किए जाएंगे। इसके लिए परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर सभी ई-रिक्शा को शहर में 6 जोन में बांटने की योजना बनाई है। हर ई-रिक्शा अपना जोन तय कर सकेगा और फिर उसे उसी जोन के अंतर्गत संचालन करना होगा। इससे पूरे शहर में ई-रिक्शा के अनियंत्रित संचालन पर रोक लगेगी।

ई-रिक्शा को नियंत्रित करने को लेकर इस विषय में आरटीओ प्रदीप शर्मा और ट्रैफिक डीसीपी आनंद कलदगी ने ई-रिक्शा संचालकों के साथ बैठक की। आरटीओ ने बताया कि ई-रिक्शा को नियंत्रित करने को लेकर जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में भी चर्चा हुई थी। कलेक्टर ने परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस को योजनाबद्ध तरीके से इनके सुचारु संचालन की जिम्मेदारी दी थी। इसी क्रम में कल बैठक करते हुए तय किया गया कि शहर को छह अलग-अलग जोन में बांटा जाएगा। हर जोन की सीमा तय की जाएगी। हर ई-रिक्शा चालक यह तय कर सकेगा कि वह किस जोन में गाड़ी चलाना चाहता है। इसके बाद उसे सिर्फ उसी जोन में गाड़ी चलाने की छूट दी जाएगी। हर जोन का अलग कलर कोड होगा, जिससे वाहन की आसानी से पहचान हो सकेगी।z


दूसरे जोन में जाने पर होगी कार्रवाई, हर क्षेत्र में सीमित होगी गाडिय़ों की संख्या
एक जोन के ई-रिक्शा के दूसरे जोन में पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे कोई भी ई-रिक्शा शहर के किसी भी हिस्से में नहीं दौड़ पाएगा, जिससे शहर का ट्रैफिक बेहतर हो सकेगा। वहीं हर क्षेत्र में सीमित संख्या में ही ई-रिक्शा चल सकेंगे। आरटीओ ने बताया कि इस विषय पर ई-रिक्शा संचालकों ने भी सहमति दी है। इस व्यवस्था के लिए इसी माह सभी जोन की सीमा तय करते हुए व्यवस्था को लागू किए जाने की तैयारी है।

Share:

  • आतंकी यूनिवर्सिटी अल फलाह के 10 प्रोफेसरों ने नौकरी छोड़ी

    Tue Dec 9 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद सुर्खियों में आई आतंकी यूनिवर्सिटी अल फलाह के 10 प्रोफेसरों ने नौकरी छोड़ दी है। इन प्रोफेसरों द्वारा नौकरी छोडऩे के बाद यूनिवर्सिटी में पढ़ाई व्यवस्था चरमरा गई है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली बम धमाके के बाद से यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले फस्र्ट ईयर के 100 से अधिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved