
इंदौर। सीबीआई के बाद ईडी ने फर्जी डिग्री और अन्य गड़बडिय़ों के चलते दो दिन पहले मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में 15 ठिकानों पर छापे डाले थे। इसमें इंदौर सहित प्रदेश के 7 निजी मेडिकल कॉलेज भी शामिल रहे, जिनके यहां डाले गए छापों की पुष्टि ईडी ने अपने ट्विटर हैंडल और प्रेस रिलीज के माध्यम से की है। इनमें इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के अलावा श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, गायत्री मेडिकल कॉलेज, फादर कोलंबो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, स्वामीनारायण इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंस, नेशनल कैपिटल रीजन, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रीजनल और श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज के नाम शामिल हैं।
ईडी ने अपनी इस जानकारी में 15 ठिकानों पर छापे डालने की पुष्टि की है, जिनमें 7 निजी मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। मध्यप्रदेश के अलावा ये छापे आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तरप्रदेश के कॉलेजों पर डाले गए। ईडी ने यह भी बताया कि सीबीआई ने दो साल पहले इन कॉलेजों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में एफआईआर दर्ज की थी और उसमें जांच के बाद जो सबूत मिले उनके आधार पर ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू की। ईडी को यह भी प्रमाण मिले कि मोटी रिश्वत देकर इन कॉलेजों की मान्यता हासिल की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved