
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के प्रमुख निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की टीमों ने सनसनीखेज छापेमारी की है। सोमवार को भोपाल में शुरू हुई इस कार्रवाई का दायरा बढ़ते हुए ग्वालियर के दीनदयाल नगर इलाके में कंपनी से जुड़े एक मकान तक पहुंच गया। सूत्रों के अनुसार, यह रेड टैक्स चोरी, अनुपातहीन संपत्ति और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से जुड़ी हो सकती है।
सोमवार सुबह पंजाब के अमृतसर से आई आयकर विभाग की टीम ने भोपाल स्थित दिलीप बिल्डकॉन के मुख्यालय और इससे जुड़ी तीन जगहों पर धावा बोल दिया। चूना भट्टी स्थित कंपनी के ऑफिस को घेर लिया गया, जहां विशेष सशस्त्र बल (SAF) की तैनाती की गई। टीम ने शेयर मूल्य निर्धारण में कथित अनियमितताओं, निवेश ट्रस्टों में हेराफेरी और पंजाब से जुड़े टैक्स चोरी केस की जांच के लिए दस्तावेजों की छानबीन शुरू की। कंपनी के मालिक दिलीप सूर्यवंशी के नाम से जुड़े कागजात जब्त किए गए। इसके अलावा, धार जिले के पीथमपुर में अर्निल टेक्नोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड, जो कंपनी से लिंक्ड बताई जा रही है वहां पर भी रेड हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved