
चंडीगढ़। पंजाब में ई.डी. (Enforcement Directorate) की अवैध रेत माइनिंग (sand mining) को लेकर 10 जगहों पर छापेमारी (raid) चल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी सत्तारूढ़ दल कांग्रेस पर अवैध रेत खनन से जुड़े होने के आरोप लगा चुके हैं। पंजाब में विधानसभा चुनावों (assembly elections) के कुछ हफ्ते पहले ही ई.डी. द्वारा इस तरह की रेड होना कई बातों की ओर इशारा करती है।
इस रेड में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी पर भी जांच एजेंसी का छापा (agency raid) पड़ा है। भूपिंदर के घर के साथ पंजाब में 10 अन्य जगहों पर आज सुबह तलाशी ली गई। प्रवर्तन निदेशालय से इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved