खेल

एजबेस्टन टेस्ट: 245 रनों पर सिमटी भारत ने दूसरी पारी, इंग्लैंड को दिया 378 का लक्ष्य

एजबेस्टन। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन (Edgbaston Test) में जारी टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने अपनी दूसरी पारी में 245 रन बनाए हैं और इंग्लैंड (England) के सामने जीत के लिए 378 रनों का विशाल लक्ष्य (Huge target of 378 runs) रखा है। दूसरी पारी में भारत की ओर से ऋषभ पंत (57) और चेतेश्वर पुजारा (66) ने अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड से गेंदबाजी में बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक चार (4/33) विकेट लिए हैं।


दूसरी पारी में खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 33वां अर्धशतक लगाया। एक समय भारतीय टीम ने 75 के स्कोर पर अपने शुरुआती तीन विकेट खो दिए थे तब पुजारा ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 78 रनों की उपयोगी साझेदारी करके पारी को मजबूती दी। पुजारा ने 168 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 66 रन बनाए। वह स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर कैच आउट हो गए।

पहली पारी में शतक लगाने वाले पंत ने दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक लगा दिया। उन्होंने आठ चौकों की मदद से 57 रन बनाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे पंत जैक लीच का शिकार बने। वह एक ही टेस्ट में शतक और अर्धशतक दोनों लगाने वाले पंत केवल दूसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर की बराबरी की है।

तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 16 ओवर गेंदबाजी की और दो विकेट हासिल किए। स्पिनर जैक लीच ने 12 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 28 रन देकर एक विकेट लिया। कप्तान बेन स्टोक्स ने भी दूसरी पारी में उम्दा गेंदबाजी की और सर्वाधिक चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। अनुभवी जेम्स एंडरसन के खाते में दो विकेट आए। युवा गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स ने तीन विकेट हासिल किए।

Share:

Next Post

महिला हॉकी विश्व कप 2022 : चीन के खिलाफ मुकाबले को तैयार भारतीय टीम

Tue Jul 5 , 2022
एमस्टेलवीन। भारतीय महिला टीम (Indian women’s team) ने एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप स्पेन और नीदरलैंड 2022 (FIH Women’s Hockey World Cup Spain and Netherlands 2022) के अपने पहले मैच में इंग्लैंड (England) के खिलाफ रोमांचक 1-1 से ड्रॉ के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। भारत अब मंगलवार को एम्सटेलवीन में टूर्नामेंट के अपने […]