
मंडीदीप। लोकतंत्र के महापर्व पर कोई भी प्रत्याशी बुनियादी सुविधाओं की बात ही नही कर रहा जबकी कुछ समस्याएं ऐसी है जो पच्चीस सालो से आज तक जस के तस बनी हुई है इन मूलभूत सुविधाओं में नगर के लोगो के लिए पीने के पानी की सबसे बड़ी समस्या है बस स्टैंड के नाम पर जन प्रतिनिधीयों को दो लाख की आबादी को कैसे मूर्ख बनाया यह बस स्टैंड को देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड का सपना दिखाया और नपा ने बना दिया शॉपिंग कम्प्लेक्स। पार्क एक भी नही है अधिकांश पर अतिक्रमण हो गया जो बची है उसके नाम पर करोड़ो रुपए पानी मे जवाबदारों ने बहाए फिर भी नगर वासियों के लिए सुकून के दो पल बिताने की आज तक इंतजाम नही कर सके सड़को पर बहता पानी वार्डो में गंदगी नालियों का गंदा पानी सड़को पर बह रहा है,और भी मूलभूत सुविधाएं है इस पर कोई भी पार्टी बात करने को तैयार नही है सभी दल जातिगत, सामाजिक, और व्यक्तिगत समीकरणों पर फोकस कर रहे है वर्तमान में नगर विकास का मुद्दा बहुत पीछे रह गया। सामाजिक चिंतक गणेश शर्मा कहते है इसमें राजनैतिक दलों की कोई गलती नही यह मतदाताओं को सोंचना चाहिए पार्टीया तरह तरह के मुद्दे और प्रलोभन देकर मतदाताओं को भ्रमित करेंगे। समाजसेवी राजीव जैन कहते है सभी दलों को नगर विकास का रोडमेप तैयार कर जनता की अदालत में प्रस्तुत करना चाहिए । हाजी अब्दुल रहीम खान भी यही कहते है की अधिकांश उम्मीदवारों के पास नगर सेवक बनने के विजन के अतिरिक्त कुछ भी नही है।
दे रहे घर घर दस्तक..
सभी उम्मीदस्वारो ने द्वार द्वार दस्तक देकर अपने अपने पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया किसी वार्ड में भाजपा कांग्रेस के बीच सीधा संघर्ष है तो कोई त्रिकोणीय तो कही चतुर्थकोणीय मुकाबले में उलझा हुआ है कही अधीकृत उम्मीदवार मुकाबले से अभी बाहर दिख रहे । नपा के चार वार्डो में निर्दलीय उम्मीदवारों ने दोनों दलों के अधिकृत प्रत्याशियों के सामने चुनैती खदेड़ कर दी जीज कारण उनकी सांसे फूली हुई है। सभी उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार आरम्भ कर दिया चौक चौराहों पर होडिंग बैनर पोस्टर लगना शुरू हो गए आने वाले दिनों में प्रचार का तरीका भी बदलने वाला है । कुछ वार्डो के जागरूक मतदाता सब कुछ सुनने के बाद नगर विकास और वार्ड विकास की बात करने पर उम्मीदवारों को मजबूर कर रहे है यही हाल सभी वार्ड का हो तो विकास के अलावा सभी मुद्दे नैपथ्य में चले जायँगे शर्त यह है की मतदाता विकास के मुद्दे से प्रत्याशियों को भटकने न दे तो मजबूर हो कर भजपा कांग्रेस को अपना विजन जनता की अदालत में प्रस्तुत करना ही पड़ेगा ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved