img-fluid

25 को इंदौर पहुंचेगी एकता यात्रा, जनसभा भी

November 21, 2025

मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद, प्रशासन को दिए वीडियो कान्फ्रेंस से तैयारियों के निर्देश

इंदौर। लोह पुरुष (Iron Man) सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की 150वीं जयंती (150th birth anniversary) पर देशभर में 4 एकता यात्राएं (Ekta Yatra) निकाली जा रही हैं। इनमें नागपुर से निकलने वाली यात्रा मध्यप्रदेश से भी गुजरेगी और 25 नवम्बर को इंदौर (Indore) पहुंचेगी और रात्रि विश्राम के बाद 26 नवम्बर को इस यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होकर स्वागत करेंगे और एक जनसभा (public meeting.) भी आयोजित की गई है।



मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कल पटना से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवास के दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, रात्रि विश्राम, स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पौधरोपण आदि के संबंध में की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर माइक्रो प्लानिंग कर ली जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूथ यात्रा के पूरे मार्ग पर स्वागत, सरदार पटेल के जीवन पर आधारित चित्र, स्मरण लेख, कविता पाठ आदि की प्रदर्शनी, एक पेड़ मां के नाम, पोधारोपण की व्यवस्था, स्वच्छता के कार्यक्रम, स्वदेशी प्रदर्शनी, सांस्कृतिक मण्डलों के प्रदर्शन, लोक नृत्य, युवा संवाद, खिलाड़ियों की सहभागिता आदि सभी बातों की स्थानीय स्तर पर पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपस में उच्चकोटि का समन्वय रखकर इस आयोजन को सफल बनाएं। मुख्यमंत्री ने नागपुर से निकलकर मध्यप्रदेश से गुजरने वाली यात्रा की व्यापक तैयारियों के संबंध में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिक से अधिक युवाओं और खिलाड़ियों को इस यात्रा से जोड़े। यात्रा का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए। उल्लेखनीय है कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर देश में चार एकता यात्राएं निकाली जा रही हैं।

Share:

  • इंदौर: जिस ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट हुई उसकी ड्यूटी का प्रमाण ही कोर्ट में पेश नहीं कर पाए

    Fri Nov 21 , 2025
    अपीलीय कोर्ट ने दोनो आरोपियों को किया दोषमुक्त इंदौर। एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी (traffic policeman) के साथ मारपीट (assaulted) एवं शासकीय कार्य (government work) में बाधा डालने (obstructing) के प्रकरण में अभियोजन पक्ष उसकी ड्यूटी का प्रमाण ही कोर्ट में पेश नहीं कर पाया। घटना 29 अक्टूबर 2007 को दिन के करीब साढ़े 11 बजे पलासिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved