img-fluid

10 महीने में 13 फीसदी बिजली खपत बढ़ी

January 24, 2023

  • बिजली खपत मे लगातार बढ़ोतरी
  • गत वर्ष की तुलना में 300 करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली का किया उपयोग
  • इंदौर जिले में 1.40 करोड़ यूनिट बिजली का रोजाना हो रहा उपयोग

इंदौर। बिजली की खपत लगातार बढ़ती जा रही है घर, दुकान, उद्योग से लेकर सिंचाई तक बिजली उपकरणों पर निर्भरता बढऩे के कारण बिजली की खपत भी बढ़ रही है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 13 फ़ीसदी बिजली की खपत पिछले 10 महीनों में इजाफा हुआ है। जिले में रोजाना 1.40 करोड़ यूनिट बिजली रोजाना उपयोग में आ रही है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि सिंचाई, उद्योग, घरेलू, गैर घरेलू आदि श्रेणी के उपभोक्ताओं को शासन के अनुसार बिजली आपूर्ति की जा रही है। जारी वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड बिजली वितरण हुआ है। पिछले ढाई माह से प्रतिदिन औसतन साढ़े दस करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हो रहा है।


इस तरह ढाई माह में ही करीब आठ सौ करोड़ यूनिट बिजली वितरित की जा चुकी है। 1 अप्रैल 22 से लेकर 22 जनवरी 23 तक 2330 करोड़ यूनिट बिजली वितरित की जा चुकी है। यह गत वित्तीय वर्ष समान अवधि में 2052 करोड़ यूनिट थी। इस तरह जारी वित्तीय वर्ष में 13.56 प्रतिशत ज्यादा बिजली आपूर्ति हुई है। तोमर ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान इंदौर जिले में 1.40 करोड़ यूनिट, धार जिले में 1.35 करोड़, उज्जैन जिले में 1.22 करोड़, खरगोन जिले में 1.05 करोड़., देवास जिले में करीब एक करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई है। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि सोमवार को बिजली की अधिकतम मांग 6 हजार 200 मेगावाट से ज्यादा दर्ज की गई।

Share:

  • ट्राला घर में घुसा, 1 मरा, 6 घायल

    Tue Jan 24 , 2023
    इंदौर। तेज रफ्तार से आ रहा ट्राला मकान में घुसा एक बालक, पांच बकरी व सोलह मुर्गा मुर्गी की मौके पर मौत । छ: अन्य घायल तथा दो गाय एक भैंस भी गंभीर घायल हुई। गंधवानी । मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर मांगोद मनावर मार्ग के ग्राम बढिय़ा में मांगोंद की ओर से तेज रफ्तार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved