img-fluid

महंगी होगी बिजली… 8 हजार ट्रांसफार्मर सुधरवाए

December 12, 2020


इंदौर। नियामक आयोग के समक्ष बिजली कम्पनियों ने अपनी सालाना याचिका दायर की है, जिसमें करोड़ों रुपए के घाटे का हवाला देकर बिजली की दरें बढ़ाने की गुहार लगाई गई। वहीं दूसरी तरफ 8 हजार बिगड़े ट्रांसफार्मर सुधारने और बिजली झोन व केन्द्रों पर उपभोक्ताओं के लिए हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश ऊर्जा मंत्री ने इंदौर में कल अधिकारियों को दिए। 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं से शत-प्रतिशत वसूली भी की जाएगी और बड़े बकायादारों के खिलाफ भी सख्ती होगी। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली मुख्यालय में आयोजित बैठक में अधिकारियों से कहा कि बिजली चोरी रोकी जाए। जहां रात में चोरी होती है वहां वीडियो रिकॉर्डिंग करवाएं। कम्पनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने दावा किया कि ट्रांसफार्मर रेट लगातार घट रहा है और अभी तक एलआरयू में 8 हजार से ज्यादा ट्रांसफार्मर रिपेयर हो चुके हैं।

Share:

  • वरिष्ठ नेताओं के परिजनों की सूची कमलनाथ को सौंपेंगे

    Sat Dec 12 , 2020
    इन्दौर। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बने, इसके लिए पार्टी के बड़े नेताओं के परिजनों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। शहर कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं के परिजनों की सूची पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को सौंपेगी। दरअसल 15 महीने कांग्रेस की सरकार रहने के दौरान पार्टी के जमीनी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved