img-fluid

एक दिन में 50 हजार करोड़ से ज्यादा बढ़ी एलन मस्क की संपत्ति, बने विश्व के तीसरे अमीर व्यक्ति

November 18, 2020

नई दिल्ली। स्पेस एक्स और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 110 अरब डॉलर हो गई है। पिछले कुछ समय से मस्क लगातार किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहे हैं। पहले वे कोरोना संक्रमित हो गए थे। हाल ही में उनकी रॉकेट कंपनी ने चार एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष भेजा है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को एस एंड पी 500 कंपनी की लिस्ट में शामिल किया गया है।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स लिस्ट में 185 अरब डॉलर के साथ जेफ बेजोस पहले नंबर पर, 129 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स दूसरे नंबर पर, 110 अरब डॉलर के साथ एलन मस्क तीसरे नंबर पर, 104 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मार्क जुकरबर्ग चौथे नंबर पर और 102 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट पांचवें नंबर पर हैं।

टेस्ला को लेकर आई खबर के बाद एक दिन में एलन मस्क की संपत्ति में 7.61 अरब (50 हजार करोड़ से ज्यादा) डॉलर का इजाफा हुआ है। सालाना आधार पर उनकी संपत्ति में अब तक 82 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। टॉप-500 बिलिनेयर में मस्क की संपत्ति में इस साल सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। सालाना संपत्ति में तेजी के मामले में वह नंबर वन हैं। दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं। उनकी संपत्ति में इस साल अब तक करीब 70 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

 

Share:

  • शेन वॉटसन ने BBL के नियमों में बदलाव के लिए क्रिकेट बोर्ड पर साधा निशाना

    Wed Nov 18 , 2020
    मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन   ने आगामी बिग बैश लीग (Big Bash League) में नए नियम लागू करने के लिए देश के क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने 10 दिसंबर से शुरू हो रहे बीबीएल (BBL) के 10वें टूर्नामेंट में तीन नए नियमों को लागू करने का फैसला किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved