
भोपाल। सरकार ने दीपावली के पहले कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने वाली दो घोषणाएं की हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 40 हजार रुपये महीना पाने वाले कर्मचारियों को 10 हजार रुपये दीपावली एडवांस देंगे। सातवें वेतनमान के एरियर की तीसरी किस्त की 25 फीसद राशि देंगे। इन दोनों घोषणाओं पर बुधवार प्रदेश के कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रतिक्रिया दी है। इनका कहना है कि सरकार दीपावली एडवांस देगी, उसके बाद हर महीने मूल वेतन से उसकी कटौती करेगी। ऐसा करने से घर का बजट बिगड़ जाएगा। सरकार को लाभ देना ही है तो दीपावली बोनस या उपहार राशि के रूप में देना चाहिए। जहां तक दूसरी घोषणा की बात है तो पहले वेतनमान का लाभ देरी से दिया, फिर तीसरी किस्त अटका दी। अब कह रहे हैं कि उस किस्त को भी पूरा नहीं, बल्कि 25 फीसद राशि देंगे। वह राशि भी जीपीएफ में चली जाएगी। इस तरह कर्मचारियों को फायदा नहीं होगा। सरकार को चाहिए कि कम से कम तीसरी किस्त का समय पर पूरा भुगतान करे और नकद करे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved