मनोरंजन

जम्मू कश्मीर में इमरान हाश्मी पर पत्‍थरबाजी, शूटिंग खत्म करने के बाद घूमने गए थे एक्‍टर

पहलगाम। बॉलीवुड एक्टर (bollywood actors) इमरान हाश्मी (emraan hashmi) अपनी नई फिल्म की शूटिंग जम्मू कश्मीर के पहलगाम में कर रहे हैं. खबर है कि शूटिंग खत्म करने के बाद जब वह पहलगाम(Pahalgam) के मेन मार्किट में गए, तो उनपर कुछ अनजान लोगों ने पत्थरबाजी की.

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की शूटिंग शांति से खत्म करने के बाद फिल्म के मेकर्स पहलगाम के मेन मार्किट में पहुंचे थे. यहां कुछ अनजान लोगों ने इमरान हाशमी और बाकियों पर पत्थर फेंकें. इस मामले की FIR पहलगाम पुलिस थाने में दर्ज कर ली गई है. पत्थरबाजी करने वाले लोगों पर धारा 147, 148, 370, 336, 323 लगाई गई है.



श्रीनगर में फैंस हुए थे नाराज
इमरान हाशमी अपनी फिल्म ग्राउंड जीरो(film ground zero) की शूटिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स (Border Security Force) यानी BSF के जवान पर आधारित है. पहलगाम से पहले इमरान हाशमी श्रीनगर में शूटिंग कर रहे थे. 14 दिनों तक एक्टर श्रीनगर में थे.

श्रीनगर (Srinagar) के एस पी कॉलेज में इमरान ने शूटिंग की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां से शूट खत्म कर जब एक्टर निकले थे तो उन्होंने इंतजार फैंस की तरफ देखा भी नहीं था. बाद में भीड़ लगाए खड़े फैंस ने एक वेबसाइट से बातचीत में अपनी नाराजगी जताई थी. फैंस का कहना था कि वह एक्टर से मिलने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के खड़े थे, लेकिन इमरान हाशमी ने उनकी तरफ देखा भी नहीं था.

सलमान-अक्षय संग कर रहे काम
फिल्म ग्राउंड जीरो का निर्देशन तेजस देऊस्कर कर रहे हैं. इसमें इमरान हाशमी के साथ सई तमहांकर और जोया हुसैन नजर आएंगी. साथ ही इमरान हाशमी, अक्षय कुमार(Akshay Kumar) के साथ फिल्म सेल्फी में नजर आएंगे. सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में भी इमरान हाशमी अहम किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में कटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी होंगी.

बॉलीवुड में इमरान हाशमी को सीरियल किसर के रूप में जाना जाता है. उन्होंने राज, मर्डर, जहर, आशिक बनाया आपने, कलयुग और गैंगस्टर (kalyug and gangster) में देखा जा चुका है. पिछली बार उन्हें फिल्म डिबुक में देखा गया था. इस हॉरर मूवी को खास पसंद नहीं किया गया था. साथ ही फिल्म चेहरे में उन्हें देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी थे. यह फिल्म भी खास नहीं चली थी.

Share:

Next Post

महबूबा मुफ्ती ने घाटी में स्कूली बच्चों से भजन गवाने पर जताई नाराजगी, बताया हिंदुत्व का एजेंडा

Tue Sep 20 , 2022
श्रीनगर । घाटी (valley) में पिछले कुछ दिनों से धर्म गुरुओं और उलेमाओं की कथित भड़काऊ बयानबाजी के आधार पर हुई गिरफ्तारी पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) पर किए गए ट्वीट में लिखा, धार्मिक विद्वानों को जेल में डालना, जामा मस्जिद को बंद […]