बीजापुर । जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र अंर्तगत कोमटपल्ली के जंगल में नक्सलियों के साथ जिला बल, एसटीएफ और कोबरा 204 के जवानों के साथ शुक्रवार को हुई मुठभेड में 02-03 नक्सलियों को गोली लगने से घायल होने का दावा पुलिस ने किया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोमटपल्ली के जंगल में नक्सलियों के साथ आज दोपहर में हुई मुठभेड़ में नक्सली अपने को कमजोर पड़ता देख पहाड़ी-जंगल के पीछे छिपते हुए भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान मिले खून के निशान से 02-03 नक्सलियों को गोली लगने से घायल होने का दावा पुलिस ने किया है। मुठभेड़ के बाद सर्चिग के दौरान घटनास्थल से पिट्ठू नक्सली साहित्य, वर्दी, दवाइयां सहित बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि जवान वापस कैंप में नही लौटे हैं।