भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बिजली कंपनी के जोन स्तर पर हेल्प डेस्क सुविधा प्रारंभ

भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर इंदौर शहर के सभी बिजली जोनों पर हेल्प डेस्क प्रारंभ की गई है। यहां बिजली कर्मचारी आगंतुक उपभोक्ताओं को ऊर्जा विभाग की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनकी शिकायतों के समाधान में मदद करेंगे। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र में इंदौर के पांच, देवास के दो, उज्जैन के दो, रतलाम के दो जोन पर हेल्प डेस्क सुविधा प्रारंभ की जा रही है। इंदौर में यह सुविधा प्रारंभ हो चुकी है। शेष जगह अगले तीन दिनों में सुविधा शुरू कर दी जाएगी। प्रबंध निदेशक ने बताया कि इंदौर के अन्नपूर्णा, नवलखा, सत्यसाईं, विजय नगर, सुभाष चौक जोन पर हेल्प डेस्क प्रारंभ की गई है। इसी तरह देवास के सीनियर जोन एवं सिटी जोन पर, उज्जैन के वल्लभ नगर एवं मक्सी रोड, रतलाम के विनोबा नगर, त्रिवेणी जोन पर अगले तीन दिन में हेल्प डेस्क प्रारंभ हो जाएगी। इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि इंदौर में पांचों जोन पर प्रारंभ हेल्प डेस्क पर बेहतर संवाद क्षमता रखने वाले युवाओं को तैनात किया गया है। इससे उपभोक्ताओं की जिज्ञासाओं व शिकायतों का समाधान होगा। पहले दिन इंदौर की हेल्प डेस्क पर आने वाले उपभोक्ता प्रसन्न नजर आए।

Share:

Next Post

बच्चों का प्यारा सांता क्लॉज

Fri Dec 25 , 2020
– योगेश कुमार गोयल क्रिसमस का नाम सुनते ही बच्चों के मन-मस्तिष्क में सफेद तथा लंबी दाढ़ी वाले लाल और सफेद रंग के वस्त्र। सिर पर फुनगी वाली टोपी पहने पीठ पर खिलौनों का झोला लादे बूढ़े बाबा ‘सांता क्लॉज’ की तस्वीर उभर आती है। क्रिसमस वाले दिन तो बच्चों को सांता क्लॉज का खासतौर […]