
गाजीपुर(Ghazipur) । पूर्वांचल का कुख्यात अपराधी,(Notorious criminal of Purvanchal) शार्प शूटर और एक लाख रुपये का इनामी बदमाश पंकज यादव(crook pankaj yadav) मथुरा में यूपी पुलिस और एसटीएफ(UP Police and STF) के हाथों मारा गया है। बुधवार तड़के फरह के पास यह मुठभेड़ (Encounter)हुई है। एसटीएफ की कार्रवाई के दौरान पंकज ढेर हो गया जबकि उसका एक साथ भागने में कामयाब रहा।
कुख्यात अपराधी पंकज यादव उर्फ नखड़ू पुत्र राम प्रवेश यादव (उम्र-करीब 32 साल) निवासी-ताहिरा पुर, थाना रानीपुर, मऊ, उत्तर प्रदेश, के खिलाफ हत्या और अन्य गंभीर आरोपों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह कई पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में भी फरार चल रहा था। पंकज यादव मुख्तार अंसारी, शाहबुद्दीन एवं मुन्ना बजरंगी गैंग का शार्प शूटर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मथुरा के रोसू गांव के पास घेराबंदी की थी। बुधवार सुबह करीब 5:20 बजे मुठभेड़ हुई। इसी दौरान पंकज यादव ढेर हो गया। उसका एक अन्य अपराधी साथी भागने में सफल रहा है। हिस्ट्रीशीटर पंकज यादव, पूर्वाचल के कई जिलों में हत्या और अन्य संगीन आरोपों के करीब दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित चल रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved