img-fluid

सोनम का एनकाउंटर कर दो, राजा के भाई ने पुलिस से कर दी बड़ी मांग

June 17, 2025

इंदौर। राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की जान लेने वाली बेवफा सोनम (Sonam Raghuvanshi0 और साजिश में शामिल बाकी आरोपियों को लेकर मेघालय पुलिस क्राइम सीन पहुंची थी। आज फिर 23 मई वाला सीन रिक्रिएट किया गया और पता लगाया कि उस दिन मात्र 18 मिनट में राजा रघुवंशी का मर्डर कैसे हुआ था। मेघालय पुलिस की जांच से राजा रघुवंशी के दोनो भाई संतुष्ट दिखे। बड़े भाई विपिन और सचिन ने कहा कि अगर उनका सोनम रघुवंशी से सामना हुआ तो वो पूछेंगे कि तुमने सोनम तो मारा क्यों? सचिन रघुवंशी ने तो सोनम के लिए आजीवन कारावास की मांग की है। वहीं विपिन ने साथ ही सोनम रघुवंशी के एनकाउंटर करने की मांग कर डाली।

मेघालय पुलिस की एसआईटी आज आरोपी सोनम को अपराध स्थल पर ले गई थी,उसके साथ बाकी आरोपी भी थे। इसपर राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा कि मेघालय पुलिस राजा को न्याय दिलाने के लिए अच्छा काम कर रही है। अगर मैं सोनम के सामने आया,तो मैं उससे पूछूंगा कि उसने राजा को क्यों मारा।


विपिन ने आगे कहा कि मेघालय पुलिस जो क्राइम सीन रीक्रिएट कर रही है,बारीकी से जांच कर रही है, तो जांच सही चल रही है। हम लोग इस जांच से खुश हैं। इस बीच राजा के भाई विपिन ने मेघालय पुलिस से सीधी मांग करते हुए कहा कि ये लोग अभी जेल जाएंगे,फिर पेरोल पर छोड़ेंगे,इससे अच्छा एनकाउंटर करो,खत्म करो सीधा।

इसके बाद राजा के एक और भाई सचिन रघुवंशी से भी इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं दिल से कह रहा हूं कि मेघालय पुलिस राजा मर्डर केस की जांच अच्छे से कर रही है। आज सोनम के कारण मेघालय बदनाम हुआ है,इसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो,उसे आजीवन कारावास हो,फांसी तो होगी नहीं इसलिए उसे यह सजा मिले। सोनम को मृत्यु तक जेल में रखा जाए। उसकी सजा माफ कैसे की जाए? सचिन ने आगे कहा कि मैं उससे पूछूंगा कि तुमने राजा को मारा क्यों? इसके पीछे का कारण क्या है? नहीं पसंद था तो अलग हो जाती।

Share:

  • जातीय जनगणना का काम ईमानदारी से पूरा करे केंद्र सरकार - बसपा अध्यक्ष मायावती

    Tue Jun 17 , 2025
    लखनऊ । बसपा अध्यक्ष मायावती (BSP President Mayawati) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) जातीय जनगणना का काम (Work of Caste Census) ईमानदारी से पूरा करे (Should Complete Honestly) । बसपा मुखिया मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि भाजपा ने केंद्र में अपने 11 वर्षों के कार्यकाल के बारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved