img-fluid

इंजीनियर के घर छापा, 30 किलो सोना व पांच लग्जरी कारें बरामद, तीन लॉकर खोलने बाकी

July 02, 2021

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्ट अधिकारियों के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) का अभियान लगातार जारी है। एसीबी की टीम ने जयपुर, जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में तीन अफसरों के 14 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। इस दौरान टीम के हाथ इतना अकूत खजाना लगा कि हर किसी की आंखें चौंधियां गईं। दरअसल, एक अधिकारी के घर से तो उसकी आय से 1450 फीसदी ज्यादा संपत्ति बरामद हुई।

जयपुर में जेडीए अफसर के घर छापा
जानकारी के मुताबिक, एसीबी की टीम ने सबसे पहले जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के इंजीनियर निर्मल गोयल के घर कार्रवाई की। यहां आय से 1450 फीसदी ज्यादा संपत्ति मिली। इनमें 30 किलो सोना, पांच लग्जरी गाड़ियां, जयपुर की पॉश कॉलोनी में चार घर, फार्महाउस, 3.87 लाख नगद और 245 यूरो शामिल हैं। इनके अलावा तीन बैंकों में लॉकर अभी खोले जाने बाकी हैं।

चित्तौड़गढ़ में परिवहन अधिकारी पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम ने चित्तौड़गढ़ में जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा के घर पर भी कार्रवाई की। यहां टीम के बाद करीब दो करोड़ रुपये के निवेश के कागजात मिले। इसके अलावा एक लाख रुपये नगद, विदेश यात्राओं के दस्तावेज, महंगी बाइक और गाड़ियां भी बरामद किए गए।

जोधपुर में इंस्पेक्टर के घर छापा
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जोधपुर में इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा के घर पर छापा मारा। जांच के दौरान जोधपुर, भोपाल और बीकानेर में चार जगह साढ़े चार करोड़ के निवेश की जानकारी मिली। यह संपत्ति इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा की आय से 333 फीसदी ज्यादा है। सूरसागर थाने में तैनात इंस्पेक्टर के पास जोधपुर में जमीन, भोपाल में 10 बीघा जमीन, स्कूल के अलावा तीन बसें मिली हैं।

लगातार कार्रवाई कर रही एसीबी की टीम
गौरतलब है कि राजस्थान में कई दिनों से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम कार्रवाई कर रही है। पिछले सप्ताह एसीबी की टीम ने जयपुर में लेबर कमिश्नर प्रतीक जागड़िया को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। वहीं, भरतपुर पुलिस अधिकारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह को भी डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया था।

Share:

  • इंदौर में भी लगेंगे बिजली के ब्लूटूथ मीटर

    Fri Jul 2 , 2021
    बिजली कंपनी की नई पहल… एक ही स्थान पर खड़े होकर 20-25 घरों की हो जाएगी मीटर रीडिंग इंदौर कमलेश्वर सिंह सिसौदिया।  इंदौर बिजली कंपनी (Indore electricity company) उपभोक्ताओं लगातार नई और आदर्श तकनीक देने के लिए काम कर रहा है 2 साल पहले बिजली (electricity) के स्मार्ट मीटर (smart meter) लगाकर देशभर में इंदौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved