मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियाज गॉट टैलेंट का ग्रैंड फिनाले (India’s Got Talent Grand Finale) यहां है! इस रविवार को अंतिम बार प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 7 फाइनलिस्ट (finalists) के साथ, देश को आखिरकार इस सीज़न का विजेता मिल जाएगा! शीर्ष 7 फाइनलिस्ट – इशिता विश्वकर्मा, ऋषभ चतुर्वेदी, दिव्यांश और मनुराज, बम फायर क्रू, डिमोलिशन क्रू, वॉरियर स्क्वॉड और बीएस रेड्डी का उत्साह बढ़ाते हुए हीरोपंती 2 के कलाकार होंगे – टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उसके बाद कप्तान – पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सयाली कांबले, मोहम्मद दानिश और सलमान अली, जज हिमेश रेशमिया और सुपरस्टार सिंगर 2 के होस्ट आदित्य नारायण!
पूरी शाम इस सीज़न के विजेता की घोषणा के साथ समाप्त होगी, जिससे हर कोई खुश हो जाएगा क्योंकि विजेता इंडियाज गॉट टैलेंट की प्रतिष्ठित ट्रॉफी उठाता है और इतिहास में अपना नाम लिखता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved