img-fluid

अवैध वसूली के लिए दुकान में घुसकर बदमाश ने दुकानदार को तलवार मारी, बचा

August 30, 2022

इंदौर। चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) गेट नंबर दो पर एक सांची पार्लर (Sanchi parlor) में घुसे बदमाश ने दुकानदार (shopkeeper) युवक पर तलवार (sword) से वार कर दिया। हालांकि वह बाल-बाल बचा। जिस बदमाश ने हमला किया वह चोइथराम मंडी में अवैध वसूली (illegal recovery) भी करता है। उसने इस पार्लर (Parlour) पर दूसरी बार वारदात की।


रोहित पिता नंदकिशोर गुप्ता की दुकान में रात तीन बजे राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) इलाके का बदमाश लखन तोमर घुसा और रोहित को तलवार मारी। रोहित ने उसका हाथ पकड़ लिया, जिससे तलवार के वार से वह बच गया। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। बदमाश लखन यहीं नहीं रुका, उसने दुकान के सामान को तलवार से तितर-बितर कर दिया। ग्राहकों को भी धमकाया। वह दुकानदार को धमकाकर हफ्ता वसूली के लिए आया था। बाद में वह भाग गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले भी इसी बदमाश ने उक्त दुकान पर लूटपाट की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया था। वह जेल से छूटकर दोबारा मंडी के व्यापारियों को परेशान कर रहा है। रात को एकाएक वह दुकान पर पहुंचा और हमला किया। पुलिस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है। उस पर जल्द ही इनाम की घोषणा की जाने वाली है।

Share:

  • सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘जांदी वार’ नहीं होगा रिलीज, कोर्ट ने लगाई रोक

    Tue Aug 30 , 2022
    मुंबई: सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moose wala) का नया गाना ‘जांदी वार’ के रिलीज को लेकर कुछ दिन पहले ही संगीतकार सलीम मर्चेंट (Salim Merchant) ने जानकारी दी थी. एक वीडियो रिलीज कर सलीम ने सिंगर की तारीफ करते हुए गाने को 2 सितंबर को रिलीज करने डेट अनाउंस की थी. सलीम के इस ऐलान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved