• img-fluid

    The Kerala Story दिखाने के लिए बुक किया पूरा शो, फिल्म देख कॉलेज लड़कियों ने कही ये बड़ी बात 

  • May 24, 2023

    जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा शहर में लड़कियों और युवतियों को सत्य घटना पर आधारित फिल्म द केरला स्टोरी मुफ्त दिखाया गया है. शहर के मेट्रो मल्टीफ्लेक्स में उन्हें तीन शो 12 से 3, 3 से 6 एवं 6 से 9 में यह फिल्म दिखायी गयी. लगभग 300 युवतियों ने फ्री में बांटे गये पास से यह फिल्म देखी. इस फिल्म में लव जिहाद के माध्यम से किस तरह हिंदू और ईसाई लड़कियों का धर्मांतरण करा कर देश विरोधी संगठन आईएसआईएस की गतिविधियों को करवाते हुए दिखाया गया है.


    जनसेवक अमर सुल्तानिया ने इस फिल्म को दिखाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे सनातन हिंदू धर्म की रक्षा हेतु हमने स्कूल, कॉलेज की युवतियों को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया था. लड़कियों और युवतियों ने बढ़-चढ़ कर यह फिल्म देखी है. यह फिल्म केरल राज्य पर आधारित है जहां की युवतियों को आईएसआईएस के एजेंट प्रलोभन दे कर सीरिया व अफगानिस्तान जैसे युद्धग्रस्त देशों में ले जाकर छोड़ देते है. यहां इनको तमाम तरह की शारीरिक, मानसिक यातना सहना पड़ता है. वर्तमान परिवेश में हमारी बहनों को ऐसे धर्म विरोधी व देश विरोधी व्यक्तियों से सर्तक रह कर अपने धर्म और देश व स्वयं के सम्मान की रक्षा करना है.

    फिल्म के मध्यांतर (इंटरवल) में लड़कियों और युवतियों के लिए स्वलपाहार एवं फ्रूटी व पानी की व्यवस्था की गई थी. फिल्म देख रही युवतियों ने आयोजक टीम को धन्यवाद दिया और उन्हें आश्वस्त किया कि ऐसे धर्म विरोधी व देश विरोधी संस्थानों और लोगों से वो दूर रहेंगी.

    Share:

    अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों का मुद्दा उठाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Wed May 24 , 2023
    सिडनी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ (With Australian Prime Minister) अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों (Activities of Separatist Elements) और मंदिरों पर हमलों (Attacks on Temples) का मुद्दा उठाया (Raised the Issue) । मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने उन्हें कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved