img-fluid

एरोड्रम इलाके में महामारी फैली, आज 22 मरीज मिले

September 16, 2020


छावनी व  रेसकोर्स रोड के 2 परिवारों के 8 सदस्य संक्रमित
इंदौर। एरोड्रम इलाके की कालोनियों में लगातार कई दिनों से मरीज मिलने का क्रम थम नहीं रहा है। पिछले सात दिनों में इस क्षेत्र में 200 से अधिक मरीज मिल चुके हैं। वहीं आज फिर इसी इलाके की विभिन्न कालोनियों में 22 संक्रमित मरीज मिले हैं। जिन कालोनियों में संक्रमित मरीज आए हैं उनमें वेंकटेश नगर, महावीर कृपा, गंगा कालोनी, अंजनी नगर और अंबिकापुरी आदि इलाके हैं। उधर छावनी एवं रेसकोर्स रोड इलाके के 2 परिवारों के 8 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। प्रशासन ने सभी को होम आइसोलेट किया है।
कनाडिय़ा, खजराना व तिलक नगर में मिले 50 पॉजिटिव
आज की सूची में खजराना, कनाडिय़ा एवं तिलक नगर में कुल 50 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा कनाडिय़ा इलाके में 22, खजराना में 13 एवं तिलक नगर में 15 संक्रमित मरीज हैं।
सियागंज, गोकुल रेसीडेंसी, वायएन रोड भंडारी मार्ग व  तुकोगंज में मिले 1 दर्जन से अधिक
सियागंज, गोकुल रेसीडेंसी, वायएन रोड, साउथ तुकोगंज, भंडारी मार्ग, संजीवनी अपार्टमेंट वायएन रोड, तिलकपथ, श्रीनाथ एग्जॉटिका, अहिल्या माता कालोनी, कृष्णा एनक्लेव न्यू पलासिया एवं स्नेहलतागंज सहित आसपास के इलाकों में भी 1 दर्जन से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं।

Share:

  • बंद क्रेशर प्लांट की टंकी में डूबा मासूम, दूसरे दिन मिली लाश

    Wed Sep 16 , 2020
    थाने के निर्माणाधीन भवन से गिरा मजदूर,मौत भोपाल। गुनगा थाने के ग्राम रतुआ में एक बंद पड़े क्रेशर में बनी पानी की टंकी में गिरने से आठ साल के मासूम की मौत हो गई। दो दिन बाद लाश जब पानी के ऊपर आई, तब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं टीला थाने के निमार्णाधीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved