img-fluid

पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद छलका ईशा देओल का दर्द, बर्थडे पर लिखा इमोशनल पोस्ट

December 08, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के जन्मदिन (Happy Birthday) पर आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री उन्हें याद कर रही है, लेकिन सबसे ज्यादा भावुक उनकी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) नजर आईं। धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हुआ था और अब 15 दिन बाद उनका 90वां जन्मदिन है। बेशक ईशा ने पिता की मौत के बाद अपने इमोशन्स को अंदर दबाकर रखा लेकिन आज पिता के जन्मदिन के मौके पर उनका दर्द छलक पड़ा और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने पिता और उनकी यादों को याद किया।

ईशा ने जो पोस्ट किया है वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पोस्ट में ईशा ने पिता के बिना इस जन्मदिन को सबसे कठिन बताया और उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए दिल छू लेने वाली बात कही।

ईशा ने इंस्टा पर अपने पिता को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है जिसमें उनका दर्द साफ झलक रहा है। उन्होंने लिखा- मेरे प्यारे पापा को, हमारा वादा, सबसे मजबूत बंधन है। हम हमारे पूरे जीवनकाल में, सभी लोकों में और उससे भी आगे… हम हमेशा साथ हैं पापा। चाहे स्वर्ग हो या धरती। हम एक हैं। अभी के लिए मैंने आपको बहुत ही कोमलता, सावधानी और अनमोलता से अपने हृदय में बसा लिया है। इस जीवन के बाकी समय तक मेरे साथ रहने के लिए।


जादुई अनमोल यादें हैं
ईशा ने आगे लिखा- जादुई अनमोल यादें हैं जो जिंदगी के सबक सीखाती हैं, सीख देती हैं, मार्गदर्शन करती हैं, गर्मजोशी से बिना शर्त प्यार, गरिमा और ताकत जो आपने मुझे अपनी बेटी के रूप में दी है, उसकी भरपाई या बराबरी कोई और नहीं कर सकता। मुझे आपकी बहुत याद आती है पापा। आपके वो गर्म, सुरक्षात्मक आलिंगन जो किसी सबसे आरामदायक कंबल जैसे लगते थे।



विरासत को आगे बढ़ाने का किया वादा
ईशा ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें उन्होंने अपने दिल की गहराइयों से बातें लिखी कि आपके कोमल मगर मजबूत हाथों को थामे हुए जिनमें अनकहे संदेश थे और आपकी आवाज मेरा नाम पुकारती थी जिसके बाद अंतहीन बातचीत, हंसी और शायरियां शुरू हो जाती थीं। आपका आदर्श वाक्य हमेशा विनम्र, खुश, स्वस्थ और मजबूत रहो। मैं आपकी विरासत को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का वादा करती हूं। मैं आपका प्यार उन लाखों लोगों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करूंगी जो आपसे उतना ही प्यार करते हैं जितना मैं करता हूं। मैं आपसे प्यार करती हूं पापा आपकी प्यारी बेटी, आपकी ईशा, आपकी बिट्टू।


24 नवंबर को दुनिया से अलविदा कह गए थे ‘ही-मैन’
बता दें कि धर्मेंद्र 24 नवंबर 2025 को इस दुनिया से अलविदा कह गए थे। लंबे समय से बीमार चल रहे अभिनेता का मुंबई के ब्रिच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इससे पहले भी 10 नवंबर को धर्मेंद्र के मरने की झूठी अफवाह फैली थी, लेकिन इस पर परिवार वालों ने मीडिया को जमकर लताड़ा और ऐसी अफवाहों को न फैलाने की अपील की।

Share:

  • 31 दिसंबर से पहले जरूर कर लें यह काम वरना होगा बड़ा नुकसान

    Mon Dec 8 , 2025
    नई दिल्ली ।आयकर दाताओं के लिए दिसंबर का महीना कई जरूरी वित्तीय काम निपटाने का है। इस महीने विलंबित आयकर रिटर्न दाखिल करने, आधार को पैन से लिंक करने की अंतिम तिथियां हैं। यदि ये काम समय पर नहीं किए गए, तो विलंब शुल्क, ब्याज और मोटा जुर्माना पेनल्टी लग सकता है। विशेषज्ञों का कहना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved