
बारामूला: जम्मू-कश्मीर के बारामूला (Baramulla) से सांसद इंजीनियर राशिद (MP Engineer Rashid) ने दावा किया है कि उनपर तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में हमले की कोशिश हुई है. उन्होंने अपने वकील जावेद हुब्बी (Advocate Javed Hubbi) से कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने कश्मीरी कैदियों (Kashmiri Prisoners) को परेशान करने के नए तरीके ईजाद किए हैं. जानबूझकर उनके बैरकों में किन्नरों (Transgender) को रखा जाता है. उन्हें भड़काने, हमला करने और शत्रुतापूर्ण माहौल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
अवामी इतिहाद पार्टी के बयान के मुताबिक, वकील ने जेल में राशिद से मुलाकात के बाद दावा किया, ”इंजीनियर राशिद पर उस समय जानलेवा हमला हुआ जब किन्नरों के एक समूह ने उन्हें धक्का देकर गेट उन पर गिरा दिया. वो किसी तरह बच गए. यह घातक साबित हो सकता था. यह उन्हें नुकसान पहुंचाने की सुनियोजित कोशिश से कम नहीं है.” साथ ही उन्होंने दावा किया, ”जब कश्मीरी कैदी नमाज पढ़ना शुरू करते हैं, तो उत्पीड़न अपनी हदें पार कर जाता है और उन्हें जानबूझकर परेशान और उकसाया जाता है. किन्नरों को एचआईवी पॉजिटिव घोषित किया गया है और उन्हें जानबूझकर कश्मीरी कैदियों के साथ रखा गया है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved