
– शिवराज-महाराज में नहीं बनी सहमति
भोपाल। मध्यप्रदेश में विभागों के बंटवारे को लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। बताया जाता है कि शिवराज और महाराज में विभागों के बंटवारे को लेकर अभी सहमति नहीं बनी है। शिवराज का मानना है कि सिंधिया को चाहे गए विभाग देने से ग्वालियर में आक्रोश बढ़ सकता है, इसलिए वे आज रूठों को मनाने के लिए ग्वालियर पहुंच गए हैं। उन्होंने जयभानसिंह पवैया और माया सिंह से मुलाकात की। इसके पहले पूर्व मंत्री और ग्वालियर के नेता अजय विश्नोई सिंधिया समर्थकों को राजस्व मंत्रालय देने का विरोध कर चुके हैं, जबकि सिंधिया अपने समर्थक मंत्रियों के लिए राजस्व, परिवहन एवं आबकारी जैसे विभागों के लिए अड़े हैं, जिस पर मुख्यमंत्री भी सहमत नहीं हैं। शिवराज और महाराज के बीच तालमेल नहीं बनने के कारण अब नए मंत्रियों के विभागों के बंटवारे का फैसला पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved