img-fluid

काढ़े का अत्‍यधिक सेवन करने से हो सकती है पेट में अल्‍सर की बीमारी

August 02, 2020

शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अगर आप दिन में कई बार काढ़े का सेवन कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। अत्यधिक काढ़े का सेवन आपको पेट का रोगी बना सकता है। पेट में अल्सर और लीवर एप्सिस जैसी बीमारी से आप पीड़ित हो सकते हैं। डॉक्टरों ने भी इस बात को माना है।
डॉक्टरों का कहना है कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए फल और दूध का नियमित का सेवन करें। दिनचर्या में योग और व्यायाम को शामिल करते हुए संयमित भोजन लें। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता खुद ब खुद बढ़ जाएगी। इसका शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव भी नहीं पड़ेगा।
काढ़े के मौजूद तत्व पहुंचा रहे नुकसान
वरिष्ठ गैस्ट्रो इंट्रोलॉजिस्ट डॉ. एसपी मिश्र का कहना है कि काढ़े में इस्तेमाल होने वाले मसालों में मौजूद तत्व किडनी और लीवर को नुकसान पहुंचाते हैं। काढ़े का अत्यधिक सेवन इन मेटल्स को सक्रिय रखता है। ऐसे में कुछ ही दिनों में लीवर एप्सिस और पेट में अल्सर की शिकायत होने लगती है।
वरिष्ठ गैस्ट्रो इंट्रोलॉजिस्ट डॉ. आलोक मिश्रा का कहना है कि काढ़े के फायदे का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। हो सकता है यह फायदेमंद हो लेकिन इसका अत्यधिक सेवन पेट का रोगी बना सकता है।
खानपान में संयम आपको बना सकता है स्वस्थ
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के खौफ से लोग शरीर को स्वस्थ रखने के लिए तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं लेकिन शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है तो खानपान में संयम रखें। योग व्यायाम करते हुए फल और दूध का इस्तेमाल करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अगर आप ब्लड प्रेशर और सुगर के मरीज हैं तो इनकी दवाएं किसी भी हाल में बंद न करें।

Share:

  • इटली में कोरोना से स्वस्थ होने वालों मरीजों की संख्या 200,000 के पार

    Sun Aug 2 , 2020
    रोम । इटली में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 200,000 के पार हो गई है। इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 200,229 हो चुकी है। इटली में कोरोना के 12,500 सक्रिय मामले हैं जिसमें से 705 अस्पताल में भर्ती हैं। केवल 43 मरीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved