
सैन फ्रांसिस्को । फेसबुक इंक ने मंगलवार को बताया कि उसने दूसरी तिमाही में कोरोना संक्रमण से संबंधित 70 लाख फर्जी पोस्ट हटाए हैं। इनमें कोरोना संक्रमण से बचने के लिए साझा किए गए अविश्वसनीय उपायों से संबंधित पोस्ट भी शामिल हैं।
फेसबुक ने छठी कम्युनिटी स्टैंडर्ड इन्फोर्समेंट रिपोर्ट के तहत आंकड़े जारी किए हैं। रिपोर्ट की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी। कंपनी ने कहा कि वह अगले साल से रिपोर्ट में शामिल आंकड़ों के ऑडिट के लिए बाहरी विशेषज्ञों को भी आमंत्रित करेगी।
सोशल मीडिया कंपनी ने दूसरी तिमाही में अपने एप से नफरत फैलाने वाले 2.25 करोड़ भाषणों को हटाया है। इस दौरान कंपनी ने चरमपंथी संगठनों की 87 लाख पोस्ट को हटाया गया है, जबकि पिछली तिमाही में 63 लाख पोस्ट हटाई गई थीं। कंपनी ने कहा कि अप्रैल से जून तक दूसरी तिमाही के दौरान उसने पोस्ट की समीक्षा के लिए तकनीक का ज्यादा सहारा लिया।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved