img-fluid

PIB का फेक्‍ट चके, PM मोदी का नाम इस्तेमाल कर झूठ फैला रहे, पाकिस्तान प्रोपेगंडा पर वार

November 02, 2025

नई दिल्‍ली । खुले आम आतंकवाद(terrorism) का समर्थन करने वाला देश पाकिस्तान(Pakistan) भारत(India) के खिलाफ अपना प्रोपोगेंडा फैलाने (spreading propaganda)से बाज नहीं आ रहा है। अफगानिस्तान तालिबान से संघर्ष में उलझे पाकिस्तान को भारत के साथ अफगानियों के अच्छे संबंध रास नहीं आ रहे हैं। इसी को देखते हुए सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी हैंडल्स द्वारा पीएम मोदी का एक एआई से बना फर्जी वीडियो जारी किया गया है, जिसमें पीएम मोदी अफगानिस्तान तालिबान को पैसे देने की बात कर रहे हैं। पीआईबी ने पीएम मोदी के इस वीडियो का फैक्ट चैक कर ऐसे पाकिस्तानी प्रोपोगेंडा से बचने की सलाह दी है।

सोशल मीडिया साइट पर पाकिस्तानी हैंडल्स द्वारा शेयर किए जा रहे इस वीडियो में पीएम मोदी की आवाज बदली हुई अलग ही समझ आ रही है। इस एआई से एडिटेड वीडियो में प्रधानमंत्री ने कहा, “हिंदू राष्ट्र की स्थापना के लिए हमें मुस्लिम नीति को समाप्त करना होगा। इसी लिए हमने अफगानियों को पैसे दिए हैं। ताकि वह पाकिस्तान से साथ लड़ते रहे हैं। हमारे यह दोनों दुश्मन लड़ते-लड़ते चूर हो जाएं। यह अफगानी हमारे शत्रु हैं, लेकिन इन्हें किराए का कुत्ता बना लेंगे। इसके बाद हम इन पर भी कब्जा कर लेंगे। ”


पीआईबी ने पाकिस्तानी हैंडल्स की तरफ से वायरल किए जा रहे इस वीडियो का फैक्ट चैक करके लिखा कि देश की सामाजिक समरसता एवं सौहार्द को क्षति पहुंचाने की कुत्सित मंशा से ऐसे वीडियो बनाए जा रहे हैं। यह एआई जनरेटेड वीडियो फर्जी है। पीएम मोदी ने ऐसा कोई भी वक्तव्य नहीं दिया है।

पीआईबी ने नागरिकों से ऐसे वीडियो से सतर्क रहने का अनुरोध किया। एजेंसी ने कहा कि इस प्रकार के फर्जी वीडियो को फॉरवर्ड न करें। जब तक किसी प्रमाणिक स्त्रोत से कोई वीडियो या पोस्ट न आए तब तक किसी पर भी भरोसा न करें। इसके बाद पीआईबी ने पीएम मोदी का सही वीडियो भी शेयर किया।

Share:

  • एमपी में वन्यजीव तस्करी का खुलासा: दो युवकों के पास रेड सैंड बोआ सांप, अंतरराष्ट्रीय बाजार में था सौदा तैयार

    Sun Nov 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के अशोकनगर(Ashoknagar) से दुर्लभ प्रजाति(Rare species) के सैंड बोआ सांप(Sand Boa Snake) के बरामद होने का मामला सामने आया है। जिसका बाजार मूल्य करोड़ों रुपए आंका जाता है। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved