
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बांग्लादेश (Bangladesh) से नकली नोटों की सप्लाई (Fake Notes Supply) के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की स्पेशल टीम (Special police team) ने 5 सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों दिनेश कुमार, खैरुल इस्लाम, आकाश कुमार, नजीम हुसैन उर्फ सद्दाम और अमीरुल सेख के पास से 6,21,500 रुपए की नकली करेंसी बरामद की गई है। नकली करेंसी हाई-क्वालिटी के 500 के नकली नोट हैं। यह नकली करेंसी भारत-बांग्लादेश सीमा के रास्ते भारत में आए थे। इन नकली नोट को दिल्ली, बिहार और पश्चिम बंगाल भेजा जाना था।
खुफिया इनपुट पर ऐक्शन
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अनुराग कुमार की टीम को 7 नवंबर को खुफिया सूचना मिली थी कि आरोपी दिनेश कुमार नकली नोट का सप्लायर है और वह पुष्प विहार में एक कंसाइनमेंट देने के लिए आ रहा है। एसीपी ऑपरेशन अरविंद कुमार की टीम ने ट्रेप लगाकर आरोपी को एशियन मार्केट के गेट पर रोका और तलाशी ली।
ऐसे खुलते गए नेटवर्क के तार
तलाशी के दौरान उसके पास से दस हजार रुपए की नकली करेंसी बरामद की। उसके घर की तलाशी लेने पर 45 हजार रुपए की नकली करेंसी और बरामद की गई। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह वेलकम में रहने वाले खैरुल इस्लाम से नकली नोट खरीदता है। पुलिस टीम ने खैरुल के घर पर छापा मार कर उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से पांच सौ के नकली नोट की 66,000 रुपए बरामद किए।
मालदा के सप्लायर नजीम हुसैन का नाम
खैरुल ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मुख्य डिस्ट्रीब्यूटर है और उसने मालदा के सप्लायर नजीम हुसैन उर्फ सद्दाम से नकली करेंसी खरीदी थी। नजीम से 8 लाख रुपए नकली नोट जमा किए थे और छोटे छोटे ट्रांजैक्शन के जरिए उसने करीब 1.70 लाख रुपए आगे सप्लाई कर दी। आरोपी ने बताया कि आकाश कुमार को उसने दो लाख रुपए सप्लाई किए थे।
बंगाल पहुंची टीम
पुलिस टीम ने आकाश की तलाश शुरू की और उसे नेब सराय से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पांच लाख पांच सौ रुपाए की नकली करेंसी बरामद हुई। आकाश ने बताया कि उसने और उसके चाचा ने मालदा के एक सप्लायर से कई बार नकली करेंसी खरीदी थी। यह रकम दिल्ली एनसीआर में खापा दी गई है। आरोपी ने खैरुल से पांच लाख रुपए लेने की बात भी मानी। इसके बाद पुलिस टीम पश्चिम बंगाल पहुंची।
बांग्लादेश से नकली नोटों की सप्लाई
पुलिस टीम ने वहां मालदा कनेक्शन की तलाश शुरू की और नजीम हुसैन और अमीरुल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वह बांग्लादेश से यह नोट लेकर आते थे। अमीरुल ने बताया कि वह एक लाख रुपए की नकली करेंसी 26 हजार रुपए में खरीदते हैं और उसे दिल्ली एनसीआर, बिहार और अन्य राज्यों में 30 हजार रुपए में उनकी सप्लाई करते हैं। आरोपियों के पास से 1,244 नकली नोट जब्त किए गए हैं। सभी नोट जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved