
भोपाल। एमपी नगर पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर पांच हजार रुपए में सौदा कर दसवीं की फर्जी मार्कशीट बनाने का मुकदमा दर्ज किया है। फरियादी ने जालसाज को मार्कशीट बनाने के लिए एडवांस के तौर पर ढाई हजार रुपए दे दिए थे। मार्कशीट मिलने के बाद ढाई हजार रुपए नहीं दिए तब आरोपी और फरियादी के बीच कहासुनी हुई और मामला थाने पहुंच गया। अब पुलिस को फरियादी की भुमिका भी संदिग्ध लग रही है। पुलिस उसके खिलाफ भी कर्रवाई करने के इरादे में है। पूरे मामले में एक यू ट्यूबर भी कथित रूप से शामिल रहा है। उसके खिलाफ भी कर्रवाई की जा सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved